भारतीय स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय साउथ अफ्रीका में हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर साथी खिलाड़ी और दिग्गजों तक से बधाई मिली। इन सबसे सबसे खास और अलग विश उन्हें पत्नी चारुलता ने दी। इंस्टाग्राम पर चारुलता ने संजू सैमसन के लिए खास वीडियो शेयर किया।
चारुलता ने शेयर किया वीडियो
चारुलता ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें संजू सैमसन के साथ उनकी बहुत सी तस्वीरें हैं। कई वीडियो भी हैं जिसमें दोनों पेरिस घूमते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बैकग्राउंड में गुरु फिलम का गाना भी लगाया। चारु ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘तेने बिना कैसे …सभी को मेरा हाय, आज मेरे पति का जन्मदिन है। मेरी जिंदगी।’
चारुलता ने लिखे खास मैसेज
सिर्फ इतना ही नहीं चारु ने कई तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की। उन्होंने अलग-अलग तस्वीरों पर अलग कैप्शन भी लिखा, ’30वां जन्मदिन मुबारक उस शख्स को जो तस्वीर लेना पसंद नहीं करता और उसे मनाना पड़ता है। वह शख्स जो सनसेट से प्यार करता है। मेरी झूठी हंसी से भी प्यार करता है। मेरा बेस्टफ्रेंड बनने के लिए शुक्रिया। मेरी जिंदगी का पार्टनर और मेरा सबकुछ। हैप्पी 30 सैमसन।’
m
संजू सैमसन ने 2018 में कर ली थी शादी
संजू सैमसन और चारु ने साल 2018 में ही सादी कर ली थी। इससे पहले दोनों पांच साल तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू और चारुलता की मुलाकात तिरुवनंतपुरम के मार इवानियोस कॉलेज में हुई थी। शादी के समय यह खिलाड़ी केवल 24 साल का था। हालांकि वह जानते थे कि चारु ही उनका प्यार है और उन्होंने शादी के लिए इंतजार नहीं किया।