अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से जीत मिली। इस सीरीज के पहले दो मैचों की प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेट कीपर जितेश शर्मा को खेलने का मौका दिया गया था और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। तीसरे मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जीतेश को आराम दिया और संजू सैमसन को खेलने का मौका दिया गया, लेकिन इस मौके को वह भुनाने में कामयाब नहीं हो पाए और गोल्डन डक पर आउट हो गए।

संजू के पास अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा स्कोर करने का मौका था जिससे उन्हें भविष्य में फायदा होता, लेकिन वह चूक गए। अगर इस मैच में संजू अच्छी पारी खेल जाते तो यह उनके इंटरनेशनल टी20 करियर के लिए अच्छा होता, लेकिन इस बड़े अवसर पर जीरो पर आउट होकर उन्होंने अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार ली। अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक गेंद का सामना करते हुए शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया और ऋषभ पंत के साथ इस लिस्ट में शामिल हो गए।

गोल्डन डक पर आउट होने वाले दूसरे विकेटकीपर बने संजू सैमसन

संजू सैमसन अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20आई मैच में शून्य पर आउट हुए और वह भारत की तरफ से टी20 आई में गोल्डन डक पर आउट होने वाले दूसरे विकेट कीपर बन गए। इससे पहले भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले विकेटकीपर ऋषभ पंत थे और उनके साथ दो बार ऐसा हो चुका है। अब इस मामले में संजू सैमसन भी ऋषभ पंत की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं।

T20I में गोल्डन डक पर आउट होने वाले विकेटकीपर

2 – ऋषभ पंत
1 – संजू सैमसन