एशिया कप के लिए सोमवार को बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली, जबकि वेस्टइंडीज टूर पर अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को टीम में शामिल कर लिया गया। तिलक वर्मा अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेले हैं और उन्हें सीधे एशिया कप की टीम में जगह दे दी गई। चयनकर्ताओं का यह फैसला सवालों के घेरे में है।
मिडिल ऑर्डर में सबसे बेहतरीन बैटिंग औसत संजू का
एशिया कप की टीम से संजू सैमसन को नजरअंदाज करना इसलिए भी हैरान करने वाला है कि इस वक्त टीम में मौजूद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से उनका औसत सबसे बेहतर है। वनडे में संजू सैमसन का बैटिंग औसत 55.71 का है। उन्होंने 13 वनडे की 12 पारियों में 390 रन बनाए हैं। 86 नाबाद उनका सर्वोच्च स्कोर है। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के मुकाबले संजू सैमसन का बैटिंग औसत सबसे अच्छा है।
मिडिल ऑर्डर के इन बल्लेबाजों का औसत
संजू के अलावा श्रेयस अय्यर का वनडे में बैटिंग औसत 46.60 का है। श्रेयस ने 42 वनडे खेले हैं, जिसकी 38 पारियों में उन्होंने 1631 रन बनाए हैं। वनडे में अय्यर ने 2 शतक भी जड़े हैं। अय्यर के अलावा केएल राहुल का वनडे में बैटिंग औसत 45.13 का है। राहुल ने 54 वनडे की 52 पारियों में 1986 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 5 शतक लगाए हैं। सूर्यकुमार यादव की बात करें तो 26 वनडे की 24 पारियों में 24.33 की औसत से 511 रन बनाए हैं।
बैकअप प्लेयर के रूप में टीम से जुड़े हैं संजू
बता दें कि एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में संजू सैमसन को बतौर बैकअप खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है। संजू टीम के साथ श्रीलंका जरूर जाएंगे, लेकिन वह टीम का हिस्सा तभी बन सकते हैं, जब कोई खिलाड़ी चोटिल होगा। एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई। साथ ही वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में चुना गया। तिलक वर्मा आयरलैंड दौरे पर फ्लॉप रहे हैं।