T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया जिसमें उन्होंने रिंकू सिंह, इशान किशन को जगह नहीं दी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 20 दिसंबर को किया गया जिसमें शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई थी तो वहीं जितेश शर्मा को भी टीम से बाहर कर दिया गया था।
शुभमन गिल की जगह टीम का उप-कप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया जबकि जितेश शर्मा की जगह टीम में इशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में जगह दी गई। वहीं रिंकू सिंह को भी भारतीय टीम में वर्ल्ड कप के लिए जगह दी गई जो निचले क्रम पर तेज गति से बैटिंग के लिए जाने जाते हैं।
गावस्कर ने इशान-रिंकू को प्लेइंग इलेवन में नहीं किया शामिल
गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर इस टूर्नामेंट के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसमें उन्होंने अभिषेक और संजू को ओपनर के रूप में चुना। इसके बाद बैटिंग क्रम में उन्होंने तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंडया, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को रखा। उन्होंने टीम में तेज गेंदबाज के रूप में बुमराह और अर्शदीप को शामिल किया जबकि स्पिनर के रूप में कुलदीप और वरुण को जगह दी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए गावस्कर द्वारा चुनी गई भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
