भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद निदाहस ट्रॉफी में श्रीलंका और बांग्‍लादेश के साथ ट्राई सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 6 मार्च से 18 मार्च तक श्रीलंका में यह सीरीज खेली जाएगी। इस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में 20 साल के प्रतिभाशाली क्रिकेटर ऋषभ पंत को जगह दी गई है। पंत के बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बहुत ही अहम बात बोली है। मांजरेकर चाहते हैं कि ऋषभ को निदाहस ट्रॉफी के हर मैच में खेलने का मौका दिया जाए। क्रिकेट नेक्स्ट के मुताबिक टीओआई में लिखे एक लेख में मांजरेकर ने लिखा, ‘अच्छा यह होगा कि ऋषभ पंत को हर मैच में खेलने का मौका दिया जाए, ताकि वह पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से यह साबित कर सकें कि वह मुश्किलों से खोजी गई प्रतिभा हैं।’

मांजरेकर ने दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल को लेकर भी काफी तीखी बात कही है। उन्होंने कहा, ‘जब भी हमें विकेटकीपिंग में महेंद्र सिंह धोनी और रिद्धिमान साहा की जगह किसी को लेना होता है हम दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल की तरफ चले जाते हैं। इसे देखकर ऐसा लगता है कि भारतीय टीम में इस वक्त अच्छे विकेटकीपर-बल्लेबाजों की कमी है।’ उन्होंने मनीष पांडेय को लेकर भी काफी तीखी बात कही। मांजरेकर ने कहा, ‘मनीष पांडेय एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, लेकिन वह लगातार एक जैसा नहीं खेलते हैं, जो मुझे पसंद नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 मैच में उन्होंने नाबाद 79 रन बनाए तो वहीं अगले ही मैच में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया। यह सब समझ में तो आता है, लेकिन उन्होंने अपने करियर में ऐसा पहले भी किया है।’

बता दें कि 6 मार्च से 18 मार्च तक खेली जाने वाली निदाहस ट्रॉफी के तहत 7 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। इन टूर्नामेंट में एक बार फिर कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। उन्होंने अपनी कप्तानी में पिछले चार टी-20 मैच में टीम को जीत दिलाई है। इस सीरीज के दौरान कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। युवा खिलाड़ियों कि लिस्ट में इस लिस्ट में ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल हैं।

इस प्रकार है टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), मनीष पांडे, केएल राहुल, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल।