Sanjay Bangar selected top 5 batsmen of this generation: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने इस जनरेशन के टॉप 5 बल्लेबाजों का चयन किया। अपनी इस लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में दो भारतीय बल्लेबाजों को जगह दी जबकि जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन भी उनकी इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे। अब उन्होंने अपनी टॉप 5 की लिस्ट में कोहली और रोहित में से इन्हें पहले नंबर पर रखा।
कोहली को पहले तो रोहित को दूसरे नंबर पर बांगड़ ने दी जगह
संजय बांगड़ ने इस जनरेशन के जिन टॉप 5 बल्लेबाजों का चयन किया उसमें उन्होंने विराट कोहली को पहले स्थान पर रखा। हिटमैन रोहित शर्मा को उन्होंने दूसरे जबकि जो रूट को तीसरे तो वहीं स्टीव स्मिथ को उन्होंने चौथे पोजीशन पर रखा। इस लिस्ट में उन्होंने पांचवें स्थान पर केन विलियमसन को रखा। बांगड़ ने इस लिस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को जगह नहीं दी जिन्हें इस जनरेशन के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है।
संजय बांगड़ ने कहा कि विराट कोहली भारतीय टीम में सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं। उन्होंने टीम और देश को बहुत कुछ दिया है साथ ही उन्होंने टीम के लिए बहुत रन बनाए हैं। वह आक्रामक हैं और इससे भारत और टीम को अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने ये बातें राव पॉडकास्ट पर बातें करते हुए कहीं।
संजय बांगड़ ने कहा कि एक समय था जब विराट कोहली ने मुझसे कहा था कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कोई दोहरा शतक नहीं बनाया है और कुछ समय बाद उन्हें एहसास हुआ कि इसके लिए एक प्रक्रिया है और फिर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक सत्र में 4-5 दोहरे शतक बनाए। यह उनकी महानता और उनकी कंडीशन के साथ तालमेल बिठाने की काबिलियत है।
संजय बांगड़ ने कहा कि विदेश में भारत के प्रदर्शन और इस टीम की सफलता में विराट कोहली का बहुत बड़ा योगदान है। वह चाहते हैं कि भारत विदेश में अपने प्रदर्शन में सुधार करे क्योंकि भारत में उन्हें पता था कि हम जीतेंगे, लेकिन विदेशों में हमारे प्रदर्शन में सुधार होना चाहिए। उनकी मानसिकता विदेश में हावी होने की है।