भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों काफी मुश्किल समय से गुजर रही है। स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में है। सानिया इस समय में अकेली नहीं है। कोई है जो उनके लिए बेस्टफ्रेंड और साथी का रोल अदा कर रहा है। इस समय में उनकी विश्वासपात्र बहन अनम मिर्जा हैं।
सानिया ने शेयर किया पोस्ट
सानिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपनी बहन को अपना सबसे बड़ा समर्थक बताया है। उन्होंने अनम के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, ‘बहन की तारीफ के लिए पोस्ट। मेरी रॉक (मजबूत समर्थन), बेस्ट फ्रेंड, विश्वासपात्र, दुख कम करने वाली, मुश्किल का हल निकालने वाली। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।’
अनम ने दिया जवाब
अनम भी बहन की यह पोस्ट देखकर काफी भावुक हो गई। उन्होंने कमेंट करते हुए सानिया को अपनी पूरी दुनिया बताया। सानिया की पोस्ट पर उनकी मां नसीम मिर्जा ने कहा, ‘माशाल्लाह, आप दोनों हमेशा साथ रहें, खुश रहें और ऐसे ही एक-दूसरे का साथ देते रहें। मेरे बच्चे अल्लाह आप लोगों को नजरे बदसे बचाए, आमीन।’
अनम मिर्जा के बहुत करीब हैं सानिया
सानिया अपनी बहन के बहुत करीब हैं। वह कई बार यह बता चुकी हैं कि उनकी जिंदगी में संतुलन लाने में अनम मिर्जा का अहम हाथ है। जब वह टूर्नामेंट्स पर बाहर होती थी तो अनम ही उनके बेटे इजहान का ख्याल रखती थीं। उन्होंने किसी भी मुश्किल समय में सानिया को अकेला नहीं छोड़ा। शोएब मलिक ने जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी का ऐलान किया तब अनम ने सानिया की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया था।
अनम ने जारी किया था बयान
अनम मिर्जा ने पोस्ट में लिखा, ‘सानिया ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को सार्वजनिक मंच से अलग रखा है। हालांकि अब ऐसा समय आ गया है जब सबकुछ बताने की जरूरत है। हम बताना चाहते हैं कि शोएब और सानिया का तलाक कुछ महीने पहले ही हो गया था। अब सानिया शोएब को उनकी नई जिंदगी के लिए बधाई देती हैं। सानिया की जिंदगी के इस भावुक पल में हम उनके साथ हैं, हम सभी फैन्स और चाहने वालों से अपील करते हैं कि किसी भी तरह की अटकलें ना लगाएं और निजता का सम्मान बनाएं रखें।’