Shoaib Malik On Divorce Rumours With Sania Mirza: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपने रियलिटी टॉक शो (Reality Talk Show) से ज्यादा अपने तलाक (Divorce) की अफवाहों को लेकर सुर्खियां में है। दंपति अपने अलगाव को लेकर चुप्पी साधे हैं। कथित तौर पर कानूनी मुद्दे सानिया और शोएब मलिक (Shoaib Malik) अपने तलाक की खबरों का ऐलान करने से रोक रहे हैं। इस बीच, शोएब मलिक ने आखिरकार अपने तलाक (Divorce) के बारे में लगातार हो रही चर्चा पर चुप्पी तोड़ी है।

शोएब मलिक ने एक न्यूज पोर्टल (NEWS Portal) से कहा कि यह उनका निजी मामला है। इसे छोड़ देना चाहिए। शोएब ने यह भी कहा कि सानिया और वह अलग होने के बारे में किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे। खबरों की मानें तो सानिया और शोएब अपने तलाक की घोषणा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि कुछ कानूनी अड़चन आ सकती है। उन्हें कुछ पेशेवर प्रतिबद्धताएं एक साथ पूरा करनी हैं। इसमें उनका ओटीटी (OTT) शो ‘द मिर्जा मलिक शो’ (The Mirza Malik) भी शामिल है।

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने पांच महीने तक डेटिंग (Dating) करने के बाद साल 2010 में शादी की थी। सानिया मिर्जा ने 30 अक्टूबर 2018 को बेटे इजहान मिर्जा मलिक (Izhan Mirza Malik) को जन्म दिया था। उनके तलाक की अफवाहें सुर्खियों में आने के बाद ऐसी खबरें आईं कि शोएब मलिक को पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा उमर से प्यार हो गया है।

हालांकि, लिंक-अप की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए आयशा उमर ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया था कि शोएब मलिक अपनी पत्नी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के साथ खुश हैं। आयशा ने यह भी कहा था कि वह क्रिकेटर (Cricketer) की अच्छी दोस्त हैं।

पहले कथित तौर पर शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के एक करीबी दोस्त ने कहा था कि दोनों पहले ही अलग हो चुके है। अब तलाक लेने जा रहे हैं। शोएब मलिक के प्रबंधन (Management) से जुड़े एक करीबी सूत्र ने भी कथित तौर पर कहा था, हां, अब उनका आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है। मैं इससे ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन पुष्टि कर सकता हूं कि वे अलग हो गए हैं।

सानिया मिर्जा ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद भारतीय टेनिस स्टार और उनके पति शोएब मलिक के बीच तलाक की अफवाहों को और बल मिला था। सानिया ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘वे क्षण जो सबसे कठिन दिनों की यादों को भुला देते हैं।’ तस्वीर में नन्हा इजहान मां के माथे पर किस करते दिख रहे हैं।

इससे पहले पिछले महीने शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के जन्मदिन पर उनके लिए एक प्यारा नोट लिखा था। हालांकि, उनकी बर्थडे पार्टी से जो फोटो और वीडियो वायरल हुए उसमें शोएब नहीं थे।