भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच सोमवार को भी उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर किए और कैप्शन अंग्रेजी में लिखा जिसका मतलब था कि, ‘अगर आपके इंद्रधनुष देखना है तो आपको बारिश में भीगना होगा।’ जिस पर उनकी महिला मित्रों ने इस पर हार्ट इमोजी भेजे तो कई लोग अभी भी टोक्यो ओलंपिक की हार से नाराज नजर आए।
इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में सानिया मिर्जा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, अपनी फीड में थोड़ी चमक जोड़ते हुए। इस पोस्ट में उन्होंने जो वीडियो डाला है उसमें एक के बाद एक उनके कई लुक देखने को मिल रहे हैं। इस पोस्ट को भी उनकी दोस्तों ने काफी पसंद किया है।
‘हमें मेडल चाहिए मेकअप नहीं’
सानिया मिर्जा के पहले पोस्ट पर कई लोगों ने जहां उनकी संदरता की तारीफ की तो वहीं एक यूजर अभी भी उनकी टोक्यो ओलंपिक में हार से नाराज दिखा। इस पोस्ट पर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि,’हमें मेडल चाहिए, मेकअप नहीं।’
वहीं दूसरे वीडियो पोस्ट पर एक यूजर ने नाराजगी में लिखा कि,’यही कर लो इससे मेडल मिलेगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि,’हमारा मेडल कहां है, हमें आपके ज्यादा उम्मीदें थीं।’ किसी अन्य यूजर ने उन्हें अपने खेल पर भी ध्यान देने की सलाह दे डाली।
गौरतलब है कि सानिया मिर्जा हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के डबल्स इवेंट में पहले राउंड में ही हारकर अपनी पार्टरन अंकिता रैना के साथ बाहर हो गई थीं। उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसको लेकर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था।
आपको बता दें सानिया मिर्जा ने अपने करियर के शुरुआती दौर में अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया था। वे 6 बार ग्रैंडस्लैम का खिताब जीत चुकी हैं। हालांकि उन्होंने एक भी सिंगल्स खिताब नहीं जीता लेकिन 3 डबल्स और 3 मिक्स्ड डबल्स के ग्रैंडस्लैम खिताब उनके नाम दर्ज हैं।