भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का टोक्यो ओलंपिक में सफर समाप्त हो चुका है। सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की महिला युगल जोड़ी पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद खराब रैंकिंग के कारण मिश्रित युगल स्पर्धा में भी वे जगह नहीं बना पाईं। हार के बाद फिलहाल सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिस पर लोगों ने गुस्से में कई कमेंट्स कर डाले।

ओलंपिक में सानिया मिर्जा की हार के बाद लोग काफी नाराज हैं। यही कारण है कि सानिया के फोटो भी लोगों को पसंद नहीं आए और उन्होंने वहां ही कमेंट करके अपना गुस्सा निकाल दिया। किसी ने लिखा कि ‘तुम बस यही करो मेडल लाना तुम्हारे बस का नहीं’ तो किसी ने लिखा कि हो गया ओलंपिक ।

ऐसे कई कमेंट्स सानिया मिर्जा के पोस्ट पर लगातार आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

गौरतलब है कि महिला युगल स्पर्धा के पहले राउंड में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना का मुकाबला था यूक्रेन की बहनों की जोड़ी लिडमयला और नादिया किचनोक से। इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय जोड़ी को 6-0, 6-10, 10-8 से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह पहले दौर में ही भारत की चुनौती समाप्त हो गई।

इसके बाद सानिया मिर्जा और सुमित नागल की संयुक्त रैंकिंग 153 होने के कारण मिश्रित युगल स्पर्धा में भी वे जगह नहीं बना पाए । वहीं ऐसा ये पहली बार नहीं हो रहा है कि सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा के खिलाफ कोई कमेंट किए गए हो। इससे पहले भी अक्सर उनके खिलाफ कमेंटबाजी चलती रहती हैं।

कहीं उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को लेकर उन्हें बुरा-भला कहा जाता है तो कहीं उन्हें पाकिस्तानी बता दिया जाता है। इसके अलावा उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए जाते हैं जिसको लेकर हाल ही में एक बड़ा बवाल भी हो चुका है।