भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का टेनिस में अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है। अब तक 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी सानिया को भी करियर की शुरुआत में काफी कुछ सहना पड़ा है। एक कार्यक्रम के दौरान अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए सानिया मिर्जा ने कहा कि जब उन्होंने टेनिस खेलना शुरु किया था तो लोग उनका और उनके माता-पिता का बहुत मजाक उड़ाते थे। मुंबई में यूएन वूमेन एंथम “मुझे हक है” की लॉन्चिंग के मौके पर सानिया ने अपने करियर से जुड़ी बातें शेयर की। सानिया ने बताया कि जब वह 6 साल की थी तब उन्होंने टेनिस खेलना शुरु किया था। सानिया ने कहा कि जब मेरे माता-पिता ने मुझे टेनिस प्लेयर बनाने का फैसला किया तो मेरे अंकल और आंटी ने कहा था कि ‘काली हो जाएगी देखना, कोई शादी नहीं करेगा।’
सानिया मिर्जा ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे पिता मेरे सबसे बड़े हीरो हैं, जो सभी के खिलाफ खड़े हुए और कहा कि मुझे किसी की परवाह नहीं है। अपने पिछले दिनों को याद करते हुए सानिया मिर्जा ने कहा कि सभी लोग मेरा और मेरे माता-पिता का मजाक उड़ाते थे, वो लोग कहते थे कि आपको क्या लगता है कि आपकी बेटी मार्टिना हिंगिस बन जाएगी? सानिया ने कहा कि किस्मत की बात देखिए, मैंने अपने 3 ग्रैंड स्लैम मार्टिना हिंगिस के साथ ही जीते हैं। सानिया ने कहा कि मेरे परिवार में सभी क्रिकेटर हैं, जिनमें मेरे पिता भी शामिल हैं। बता दें कि सानिया के पति शोएब मलिक भी एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं।
खेलों में पुरुष और महिला खिलाड़ियों के बीच भेदभाव के मुद्दे पर भी सानिया ने अपनी बात रखी। सानिया ने कहा कि आज भी हम लोग टेनिस प्लेयरों को समान प्राइज मनी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सानिया ने कहा कि दुनिया में असमानता हर जगह है, ये सिर्फ यहां की बात नहीं है। गौरतलब है कि सानिया प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों टेनिस से दूर हैं। सानिया ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके पति चाहते हैं कि उन्हें बेटी हो। यूएन के इस कार्यक्रम में सानिया मिर्जा के अलावा साल 2016 की वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियन तजामुल इस्लाम भी मौजूद थी।