भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्तिना हिंगिस ने मिलकर वुहान ओपन महिला युगल ट्राफी जीत ली जो उनका साथ में सातवां खिताब है ।
शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रोमानिया की इरिना . कामेलिया बेगू और मोनिका निकुलेस्कू को 6 . 2, 6 . 3 से मात दी ।
पहले दौर में बाय मिलने के बाद सानिया और हिंगिस को दूसरे दौर, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में कड़ी चुनौती नहीं मिली । फाइनल में उनकी सर्विस तीन बार टूटी और दूसरे सेट में 2 . 0 से पिछड़ने के बाद वापसी करके उन्होंने खिताबी जीत दर्ज की ।
दोनों इस साल इंडियन वेल्स, मियामी, चार्ल्सटन, विम्बलडन, अमेरिकी ओपन, ग्वांग्झू और वुहान में खिताब जीत चुके हैं । अब दोनों बीजिंग में चाइना ओपन खेलेंगे जहां उन्हें शीर्ष वरीयता मिली है ।