भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने बुधवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके डब्ल्यूएटीए सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही उन्‍होंने महिला युगल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकार्ड की बराबरी भी की। यह जीत सानिया और हिंगिस की लगातार 28वीं जीत है और इस तरह से उन्होंने प्यूर्टोरिका की गिगी फर्नांडिस और बेलारूस की नताशा जेवेरेवा के 1994 में बनाये गये रिकार्ड की बराबरी की।
सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चीन की चेन लियांग और शुई पेंग को एक घंटे से भी कम समय में 6-2, 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। इससे उन्होंने वर्ष का लगातार दूसरा खिताब जीतने की अपनी संभावनाओं को भी बरकरार रखा। बता दें कि पिछले साल जोड़ी बनाने के बाद सानिया और हिंगिस ने मिलकर दस युगल खिताब जीते हैं। इनमें इंडियन वेल्स, मियामी, चार्ल्सटन, विंबलडन, यूएस ओपन, ग्वांग्झू, वुहान, बीजिंग, 2015 का डब्ल्यूटीए फाइनल्स और पिछले सप्ताह का ब्रिस्बेन इंटरनेशनल भी शामिल है।