पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अलग होने का फैसला किया और इसके बाद एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की। शोएब मलिक भले ही सानिया से अलग हो गए हो लेकिन फिर भी वह हर दो बार दुबई जरूर जाते हैं। सानिया मिर्जा अपने बेटे जान के साथ दुबई में ही रहती है। शोएब मलिक के हर महीने दो बार दुबई जाने का कारण उनका बेटा इजहान मिर्जा मलिक ही है।

शोएब मलिक ने टीवी शो पर बताया कारण

शोएब मलिक ने हाल ही में एक पाकिस्तानी टीवी शो पर अपने बेटे के साथ रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे से बहुत करीब है और उन दोनों के बीच बाप बेटे से ज्यादा दोस्तों का रिश्ता है। वह अपने बेटे के साथ समय बिताना बहुत पसंद करते हैं और यही कारण है कि महीने में लगभग दो बार दुबई जाते हैं।

बेटे के लिए सबकुछ करते हैं शोएब मलिक

शोएब मलिक ने बताया कि जब दुबई जाते हैं तो यह उनकी जिम्मेदारी होती है कि वह इजहान को स्कूल से पिक करके उनके घर ड्रॉप करें। इसके साथ ही वह अपने बेटे इजहान के साथ उनकी अलग-अलग क्लासेस में भी हिस्सा लेते हैं। शोएब मलिक ने कहा, ‘वह मेरा बेटा है लेकिन हमारा जो रिश्ता है वह दोस्तों जैसा है। वह कई बार मुझे ब्रो बोल देता है। मैं भी ऐसा करता हूं। मुझे यह रिश्ता इसी तरह पसंद है।’ पीटीवी यूट्यूब को क्रेडिट देकर मीडिया मसाला ने यह वीडियो शेयर किया है।

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जब दुबई जाता हूं तो मैं चाहता हूं कि मैं ही इजहान को स्कूल से पिक करूं और घर ड्रॉप करूं। स्कूल के बाद अलग-अलग क्लासेस होती है। वह टेनिस अकैडमी जाता है। इसके अलावा मेरी तरह उसे फुटबॉल का भी बहुत शौक है और वह फुटबॉल क्लासेस भी जाता है।’

बेटे के साथ दोस्तों जैसा रिश्ता रखते हैं शोएब मलिक

शोएब मलिक ने यह भी कहा कि वह अपने बेटे के साथ ऑफ डे के दिन फुटबॉल भी खेलते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जितना हो सके उनके साथ समय बिताने की कोशिश करता हूं। जिस दिन इजहान का ऑफ होता है हम पार्क जाते हैं। उसे भीफुटबॉल का बहुत शौक है और मुझसे कहता है कि बाबा मुझे आपके साथ एक सीरियस फुटबॉल मैच खेलना है। उसके बाद मैच वहां होता है। तो मेरा और इजहान का रिश्ता बहुत अच्छा है और मुझे लगता है की माता-पिता का अपने बच्चों के साथ इसी तरीके का दोस्ताना वाला रिश्ता होना चाहिए।’