तोक्यो। गत चैम्पियन सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी येलेना यांकोविच और अरांतजा पारा सांतोंजा को 6 . 3, 6 . 2 से हराकर डब्ल्यूटीए तोरे पेन पेसीफिक ओपन टेनिस के फाइनल में पहुंच गई ।
सानिया और कारा ने 63 मिनट तक चले मुकाबले में सर्बिया और स्पेन की अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को हराया ।
उन्होंने बेहतरीन सर्विस गेम का प्रदर्शन करते हुए पहले 30 में से 24 सर्विस अंक बनाये । इसके अलावा उन्होंने चार ब्रेक प्वाइंट भी बचाये जबकि उनकी विरोधी जोड़ी सिर्फ एक प्वाइंट बचा सकी ।
अब सानिया और कारा का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका की रकेल कोप्स जोंस और एबिगेल स्पीयर्स और चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन की गारबाइन एम और कार्ला सुआरेज नवारो के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता जोड़ी से होगी ।
सानिया तोक्यो से सीधे इंचियोन रवाना होगी जहां उसे एशियाई खेलों में भाग लेना है ।