Fastest bowler to pick 100 wickets in ODIs: नेपाल क्रिकेट टीम के स्पिनर संदीप लामिछाने ने वनडे क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया और वो अब क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। संदीप लामिछाने आईपीएल में भी खेल चुके हैं और वो 2018 से लेकर 2020 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। सिर्फ 22 साल की उम्र में संदीप लामिछाने ने जो रिकॉर्ड बनाया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतना ही कम है और उन्होंने राशिद खान का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।
वनडे प्रारूप में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने संदीप लामिछाने
संदीप लामिछाने ने एसीसी मेन्स प्रीमियर कप 2023 के सातवें मैच में ओमान के खिलाफ ये कमाल किया और वनडे क्रिकेट में सबसे कम मैच खेलकर 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। संदीप ने वनडे प्रारूप में ये कमाल अपने क्रिकेट करियर के 42वें मैच में हासिल किया। उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 44 वनडे मैच में 100 विकेट पूरे किए थे। इस मामले में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने 52 मैचों में ये उपलब्धि अपने नाम पर दर्ज की थी।
वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
42 मैच – संदीप लामिछाने
44 मैच – राशिद खान
52 मैच -मिशेल स्टार्क
53 मैच – सकलैन मुश्ताक
54 मैच -शेन बांड
54 मैच -मुस्तफिजुर रहमान
ओमान के खिलाफ संदीप का धारदार प्रदर्शन
ओमान के खिलाफ संदीप लामिछान ने खबर लिखे जाने तक 7 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट ले चुके थे और उन्होंने ये एतिहासिल उपलब्धि भी इसी घातक गेंदबाजी के दम पर हासिल की। इस मैच में नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और इस टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 310 रन बनाए थे। नेपाल की तरफ से इस मैच में टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज कुशल माला ने 10 छक्के और 9 चौकों की मदद से 64 गेंदों पर 108 रन की तेज पारी खेली।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |