बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जो एक युवा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वह थे सैम कोनस्टास। उन्होंने इसी सीरीज में डेब्यू किया और आखिरी दो टेस्ट में सुर्खियों में बने रहे। विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह से भिड़े। कोनस्टास सिडनी टेस्ट के बाद विराट कोहली से मिले और उन्हें बताया कि वह उनकी बहुत इज्जत करते हैं।
कोहली ने कोनस्टास से की मुलाकात
विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन कोनस्टास को कंधा मारा था। इसके बाद दोनों के बीच बहस भी हुई। दिग्गजों ने कोहली की इस हरकत की निंदा की और आईसीसी ने उनपर फाइन भी लगाया। हालांकि यह सबकुछ मैदान पर ही था। मैदान के बाहर कोहली ने कोनस्टास से मुलाकात में उन्हें तोहफे के तौर पर बहुत शुभकामनाएं दी।
कोनस्टास का पूरा परिवार विराट कोहली से करता है प्यार
कोनस्टास ने बताया कि मुलाकात में उन्होंने कोहली को बताया कि वह उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। 19 साल के बल्लेबाज ने कहा, ‘मैच के बाद मेरी कोहली से बात हुई। मैंने उन्हें बताया कि वह मेरे आदर्श हैं। उनके खिलाफ खेलना मेरे लिए गर्व की बात थी। मेरा पूरा परिवार कोहली से बहुत प्यार करता है। मैं बचपन से उन्हें पसंद करता हूं और वह इस खेल के महान खिलाड़ी हैं।’
विराट कोहली ने कोनस्टास को दी शुभकामनाएं
कोनस्टास ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार कोहली को बल्लेबाजी करते देखा तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था। भारतीय दर्शक कोहली का नाम ले रहे थे। उन्होंने बताया कि मुलाकात में कोहली ने उन्हें शुभकामनाएं दी। कोनस्टास ने कहा, ‘वह बहुत जमीन से जुड़े हुए शख्स हैं। बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि अगर मैं श्रीलंका के दौरे पर जाऊं तो शानदार प्रदर्शन करूं।’
सैम कोनस्टास ने कोहली से हुई टक्कर के बाद भी कहा था कि क्रिकेट में यह सब चलता है। उन्होंने कोई सख्त टिप्पणी नहीं की थी। उन्होंने कहा, “मैं अपना गलव्स कर रहा था और मुझे लगता है कि वो अचानक से मुझसे टकरा गए। मुझे लगता है कि यह सिर्फ क्रिकेट है। बस तनाव है।”