Sakshi Malik daughter name: भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीत चुकी स्टार महिला रेसलर साक्षी मलिक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम योशिदा रखा है। साक्षी ने बताया कि जापान की महिला रेसलर साओरी योशिदा से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी बेटी का ये नाम रखा है।
साक्षी मलिक ने बेटी का नाम योशिदा रखा
42 साल की जापानी महिला पहलवान साओरी योशिदा ने 1998 में अपने देश के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया था साथ ही उन्होंने एथेंस, बीडिंग और लंदन ओलंपिक में 55 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीते थे। वो रियो ओलिंपक में भी गोल्ड मेडल जीतने के करीब थीं, लेकिन फाइनल में उन्हें हार मिली थी और 53 किलोग्राम भारवर्ग में उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
कर्नाटक के इंस्पायर इंस्टीट्यूट में कोचिंग कैंप के लिए योशिदा के दौरे के दौरान साक्षी ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी बातचीत का एक क्लिप अपलोड किया था। साक्षी इसमें कहती हैं कि आपको भारत में देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। आप भारत की सभी लड़कियों के लिए, सभी के लिए प्रेरणा हैं।
अपनी इस रील में साक्षी आगे कहती हैं कि मेरी बेटी 8 महीने की है और उसका नाम योशिदा है। यह नाम मेरी प्रेरणा साओरी योशिदा के नाम पर रखा गया है। योशिदा का विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन रहा जहां वो 2002 में चाल्किडा से लेकर 2015 में लास वेगास तक अपराजित रहीं और बीच के हर संस्करण में जीत हासिल की।
इसके अलावा 2003 में न्यूयॉर्क, 2005 में बुडापेस्ट, 2006 में ग्वांगझू, 2007 में बाकू, 2008 में टोक्यो, 2009 में हर्निंग, 2010 में मॉस्को, 2011 में इस्तांबुल, 2012 में एडमोंटन, 2013 में बुडापेस्ट और 2014 में ताशकंद में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। 2007 में योशिदा जापानी एथलीट ऑफ द ईयर का पुरस्कार पाने वाली पहली महिला बनीं थीं। ओलंपिक में वेट कैटेगरी में बदलाव से पहले उन्होंने 12 साल तक 55 किलोग्राम भारवर्ग में जापाना का प्रतिनिधित्व किया। वहीं दूसरी तरफ साक्षी ने कहा कि मेरी बेटी अभी छोटी है और एक साल के बाद मैं कैंप में हिस्सा लूंगी।