वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया ने दूसरा वनडे पोर्ट अॉफ स्पेन में 105 रनों से जीत लिया। 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। मैच के बाद टीम इंडिया काफी रिलेक्स मूड में नजर आई। कुछ खिलाड़ियों को पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान ड्वेन ब्रावो ने डिनर पर इनवाइट किया था। इस दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स ने भी खूब मौज-मस्ती की। विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अपने पति के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर भी साथ हैं। उन्होंने यहां काफी वक्त ब्रावो के बेटे और शिखर धवन के बच्चों के साथ बिताया। इसकी एक तस्वीर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें तीनों गुस्से में मुंह बनाते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरे दो बच्चे, धवन जूनियर और ब्रावो जूनियर। इस तस्वीर को अब तक 67 हजार लोगों ने लाइक किया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से सैलरी को लेकर चल रहे विवाद के कारण टीम के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, डैरेन सैमी और केरॉन पोलार्ड इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। जबकि युवा ब्रिगेड गेंद और बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। पहले मैच में भारतीय ओपनर्स शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने 132 रनों की साझेदारी की थी। रहाणे ने 62 रन बनाए थे। वहीं धवन 87 रन बनाकर आउट हुए थे।
यही तस्वीर साक्षी ने पोस्ट की है:
जबकि दूसरे वनडे में अजिंक्य रहाणे (103) के शतक, कप्तान विराट कोहली (87) और शिखर धवन (63) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 105 रनों से हरा दिया था। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 205 रनों पर ही अॉल आउट हो गई। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने ऊपरी क्रम के दम पर निर्धारित 43 ओवरों में पांच विकेट खोकर 310 रन बनाए थे। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ था और इसी कारण मैच के ओवरों की संख्या 50 से घटाकर 43 कर दी गई थी।
रहाणे ने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से वेस्टइंडीज की बॉलिंग लाइन अप की बखिया ही उधेड़ दी थी। धवन के जाने के बाद रहाणे को कप्तान विराट कोहली का साथ मिला। 34वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने एक खूबसूरत शॉट खेल अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का तीसरा शतक पूरा किया था। लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वह मिग्युएल कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 103 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा दो छक्के लगाए थे।
