शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शुक्रवार को यहां मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट की महिला एकल स्पर्धा में कड़ी मशक्कत के बाद जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि उनकी हमवतन पीवी सिंधू दबाव में आकर बाहर हो गईं।
दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना ने अपने अपार अनुभव का फायदा उठाया और एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए साढ़े पांच लाख डॉलर की ईनामी राशि के टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पोर्नटिप बुरनाप्रसर्तसुक को 58 मिनट तक चले मुकाबले में 19-21, 21-14, 21-14 से पराजित किया।