भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड ओपन (All England Open 2021) से बाहर हो गई हैं। बुधवार (17 मार्च) को देर रात हुए मुकाबले के दूसरे गेम के दौरान उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। साइना को डेनमार्क की ब्लिचफेल्ट के खिलाफ चोट के कारण रिटायर हर्ट होना पड़ा। वो मैच में 8-21, 4-10 से पीछे चल रही थीं।
दूसरी ओर, विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की, लेकिन किदाम्बी श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप बुधवार को यहां पुरूष एकल के शुरुआती मुकाबले हारकर बाहर हो गए। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला जोड़ी के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने भी सीधे गेम में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। ओलंपिक रजत जीतने वाली सिंधु ने महिला एकल में मलेशिया की सोनिया चिया को शिकस्त दी।
सिंधु ने दुनिया की 32वें नंबर की खिलाड़ी को 38 मिनट में 21-11 21-17 से हराया। अब पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय का सामना डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफर्सन से होगा। इससे पहले अश्विनी और सिक्की की जोड़ी ने थाईलैंड की बेनयापा ऐमसार्ड और नूनताकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी पर 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14 21-12 से जीत दर्ज की जबकि सात्विक और चिराग की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने इंग्लैंड के निखार गर्ग और भारत के अनिरूद्ध मायेकर की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 19 मिनट में 21-7 21-10 से हरा दिया।
आठवें वरीय श्रीकांत को टूर्नामेंट के शुरूआती दिन आयरलैंड के गैर वरीयता प्राप्त एनगुयेन नहाट से 11-21 21-15 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच पूरे एक घंटे तक चला जिसमें आयरलैंड के खिलाड़ी ने दूसरा गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप को जापान के शीर्ष वरीय केंटो मोमोटा से 42 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21 2-22 से पराजय मिली।