बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के तोहफे के तौर पर रैकेट दिया। यह वो रैकेट था जिसके साथ साइना बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थी।

पीएम मोदी 65 साल के हुए हैं। 25 साल की साइना ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलकर काफी खुश हैं। साइना ने बैठक के बाद कहा, यह जानकर काफी अच्छा लगा कि पीएम नियमित तौर पर हर एक खेल पर ध्यान देते हैं।

साइना ने आगे कहा पीएम ने मेरे मैचों के बारे में बातचीत की। उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में पदक के लिए मुझे बधाई दी।

साइना के साथ इस दौरान उनके पिता हरवीर नेहवाल और आईओएस स्पोटर्स एंड एंटरटेनमेंट के एमडी और सीईओ नीरव तोमर भी मौजूद थे।