पैर की चोट से संघर्ष कर रही भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स से किसी बड़े परिणाम की अपेक्षा नहीं है और उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के दौरान पूल ए में वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देंगी। यह प्रतियोगिता यहां बुधवार से खेली जायेगी। चीन सुपर सीरीज प्रीमियर के फाइनल में हिस्सा लेने के बाद साइना चोट से लड़ रही हैं और पिछले महीने उन्हें हांगकांग ओपन छोड़ना पड़ा था।
विश्व नंबर दो ने कहा ‘‘पिछले तीन सप्ताह से मैं फिजियोथेरिपी करा रही हूं और मुझे लगता है कि मैं अब अच्छी हूं लेकिन आप कुछ नहीं कह सकते। चीन में लगी चोट के कारण मैं बहुत बड़े परिणाम की आशा नहीं कर रही हूं। मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं।’’
इस 25 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी को विश्व नंबर एक कैरोलिना मारीन, मौजूदा चैम्पियन ताई जू यिंग और विश्व की पूर्व जूनियर चैम्पियन जापान की नोजोमी आकूहारा के साथ पूल ए में रखा गया है।