ओलम्पिक खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल सात लाख अमेरिकी डालर के सुपर सीरिज प्रीमियर के फाइनल में पंहुच कर चाइना ओपन बैडमिंटन खिताब जीतने से केवल एक कदम दूरी पर रह गयी है ।

साइना छठी बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग ले रही है । भारत की स्टार खिलाड़ी ने महिला एकल सेमीफाइनल में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्व की 17 नंबर की खिलाड़ी मेजबान चीन की लियू झिन को 21-17 21-17 से केवल 47 मिनट में हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

विश्व की नंबर पांच भारतीय का फाइनल में पांचवी वरीय कोरिया की बाई यूओन और जापान की अकाने यामागुची के बीच दूसरे सेमीफाइनल की विजेता खिलाड़ी से मुकाबला होगा ।

साइना की शुरूआत बहुत धीमी रही चीन खिलाड़ी लियू ने शुरू में 7-4 की बढत बना ली थी लेकिन साइना ने शानदार वापसी करते हुए 11-10 और फिर 19-13 का अंतर कर लिया और यह मुकाबला 21-17 से जीत लिया ।

दूसरे गेम में भी लियू ने अच्छी शुरूआत करते हुए साइना पर 5-2 की बढत बना ली लेकिन इस बार भी पिछले गेम की तरह तरह सानिया ने तेजी से वापसी करते हुए मुकाबला जीत लिया ।