इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 से पहले युवा भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन और गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका लगा है। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच के दौरान पसली में फ्रैक्चर होने के कारण साईं सुदर्शन एक महीने से ज्यादा समय के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं।

24 साल के इस खिलाड़ी के तमिलनाडु के बाकी विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए फिट होने की संभावना कम है। हालांकि, यह संभावना है कि वह IPL में गुजरात टाइटंस के लिए उपलब्ध रहेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी।

रन पूरा करने की कोशिश में हुए चोटिल

अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ तमिलनाडु की ओर से बल्लेबाजी करने के दौरान डाइव लगाकर रन पूरा करते समय साईं सुदर्शन की दाईं ओर की सातवीं पसली (सेवन्थ राइट रिब) के अगले हिस्से में फ्रैक्चर हो गया। साईं सुदर्शन वर्तमान में भारत की व्हाइट बॉल टीम का हिस्सा नहीं हैं।

कोई नहीं देखेगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप, भारत का इन देशों के साथ मैच पर भड़के अश्विन; ICC को दी चेतावनी

सूत्रों के अनुसार, साईं सुदर्शन 29 दिसंबर को बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे और स्कैन रिपोर्ट में ‘दाहिनी ओर की सातवीं पसली के एंटीरियर कॉर्टेक्स में फ्रैक्चर’ बताया गया। जिस जगह पर उन्हें फ्रैक्चर हुआ, वह वही जगह है, जहां टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में पहले नेट सेशन के दौरान उन्हें चोट लगी थी।

अभी निचले हिस्से की कंडीशनिंग पर काम

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, ‘साईं फिलहाल निचले शरीर की ताकत और अनुकूलन पर काम कर रहे हैं। चोटिल पसली की सुरक्षा के लिए उचित सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं। यह उनके लिए अच्छा काम कर रहा है।

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर पर नया अपडेट, वनडे स्क्वाड में होगी एंट्री? इन 2 खिलाड़ियों की जगह पर खतरा

रिपोर्ट में बताया गया, ‘शरीर के ऊपरी हिस्से की ट्रेनिंग अगले सात से 10 दिनों में शुरू की जाएगी। जब गंभीर लक्षण ठीक हो जाएंगे, तो अपर-बॉडी ट्रेनिंग शुरू की जाएगी, जिसके बाद उन्हें धीरे-धीरे एक स्ट्रक्चर्ड अपर-बॉडी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा।’

चोट ठीक होने में लग सकते हैं 8 हफ्ते

यह भी समझा जाता है कि इस तरह की चोट को पूरी तरह ठीक होने में आमतौर पर छह से आठ सप्ताह का समय लगता है। बता दें कि साईं सुदर्शन का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन अब तक चुनौतीपूर्ण रहा है। उन्होंने अपने 11 टेस्ट पारियों में से नौ में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।