रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके चैन सिंह ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में फिर से अपनी चमक बिखेरी और रविवार को यहां पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में जीत दर्ज करके तीसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक अपने नाम किया। निशानेबाजी में रविवार को केवल दो स्वर्ण पदक ही दांव पर लगे थे और भारत ने उन दोनों को जीतकर अपना क्लीन स्वीप करने का अभियान जारी रखा। भारत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी आसानी से जीता।
छब्बीस वर्षीय चैन ने 453.3 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फिर से अपने सीनियर साथी और रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके गगन नारंग को पीछे छोड़ा। नारंग ने 450.3 स्कोर बनाया और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। श्रीलंका के एसएमएम समरकून ने कांस्य पदक जीता।
चैन ने इससे पहले 50 मीटर राइफल प्रोन और दस मीटर एयर राइफल में भी स्वर्ण पदक जीता था। कुल मिलाकर उन्होंने छह स्वर्ण पदक जीते क्योंकि जिन तीन टीम स्पर्धाओं में उन्होंने शिरकत की भारत ने उन सभी में सोने के तमगे हासिल किए। लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता नारंग ने तीनों राइफल स्पर्धाओं में हिस्सा लिया लेकिन व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने में नाकाम रहे। चैन ने कहा कि सैग के प्रदर्शन से उनका रियो ओलंपिक से पहले आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे अब भी स्कोर में सुधार करने की जरूरत है लेकिन सैग के इन तीन व्यक्तिगत स्वर्ण पदकों से आगे की प्रतियोगिताओं के लिये मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा।’
उन्होंने कहा कि वह इससे पहले भी नारंग को हरा चुके हैं लेकिन यह पहला अवसर है जबकि उन्होंने एक टूर्नामेंट में लगातार तीन बार उन्हें पराजित किया। भारत के चैन, नारंग और सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कुल 3490 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। श्रीलंका को रजत और बांग्लादेश को कांस्य पदक मिला। रविवार कोक्लीन स्वीप के बाद भारत के निशानेबाजी में 21 स्वर्ण, नौ रजत और आठ कांस्य पदक हो गए हैं। बांग्लादेश एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर है।