Saeed Ajmal on Debut vs India: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने एशिया कप 2008 (Asia Cup 2008) में भारत (Team India) के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने अपने प्रदर्शन काफी प्रभावित किया था, लेकिन संदिग्ध एक्शन के कारण केवल 35 टेस्ट, 113 वनडे और 64 टी20 ही खेल पाए। अब सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने खुलासा किया है कि डेब्यू से पहले उनसे कहा गया था कि यह उनका पहला और आखिरी मैच है। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। वह आगे भी खेले।

सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने अल्ट्रा एज पोडकास्ट पर डेब्यू मैच को लेकर कहा, “जब मैं आया, तो पहला मैच इंडिया के खिलाफ मिला। डेब्यू से पहले मेरे को कहा गया कि ये मेरा पहला और आखिरी मैच है। कहा गया की सईद अजमल परफॉर्म करता है तो खेलेगा, नहीं करता तो नहीं खेलेगा। मैच इंडिया से था, सारी दुनिया देखती है वो मैच।”

मिस्बाह उल हक ने कहा पावरप्ले में ओवर करना है (Misbah-ul-Haq said to ball in powerplay)

सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने आगे बताया, “जब मैं अंदर गया, मुझे क्रैम्प पड़ गए पहले ही 10 ओवर में। मिस्बाह कप्तान था उस समय और उसने बोला तुझे पावरप्ले में ओवर करना है। मैंने मिस्बाह को कहा कि मुझे क्रैम्प पड़ रहे हैं। मुझे जल्दी ओवर दे ताकी मैं ओवर करके बहार चला जाऊं। मिस्बाह बोला, ये क्या कह रहे हो? मुझे तुमको आखिरी ओवर देने हैं।”

सईद अजमल को पड़ गए थे क्रैम्प (Saeed Ajmal Cramp)

सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने यह भी बताया, “मुझे और क्रैम्प पड़े। पहले 5 ओवर किए, अच्छी बॉलिंग की। मैंने कोई दूसरा नहीं किया, मुझे बस रन रोकने थे। उसके बाद में पट्टी बांध के आया 3-4 ओवर किए फिर क्रैम्प पड़ गए। क्राउड का प्रेशर था, मीडिया का था। सब कुछ बरदाश्त किया। आखिरी ओवर किया। उसके बाद मैंने जो बॉलिंग की मजा आया। “