मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में नहीं खेलेंगे। इसके पीछे की बड़ी वजह सामने आ गई है। दरअसल सचिन समेत कई खिलाड़ियों का अभी पहले सीजन का पैसा बाकी है। जिस कारण अब भारत के दिग्गज क्रिकेटर ने अपना नाम इस लीग से वापस ले लिया है।
आपको बता दें कि पहले सत्र में सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे और उनके नेतृत्व में टीम चैंपियन भी बनी थी। इससे जुड़े एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि,’सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के इस सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे। यह टूर्नामेंट 1 मार्च से 19 मार्च तक यूएई में होना है और सचिन किसी भी तरह इससे नहीं जुड़ेंगे।’
सूत्र ने यह भी कहा कि,’रवि गायकवाड़ पहले सत्र में इस लीग के प्रमुख आयोजक थे। सचिन समेत कई क्रिकेटर्स को उनका भुगतान नहीं किया गया है। अधिक जानकारी के लिए उनसे बात करनी चाहिए।’ बांग्लादेश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक खालिद महमूद, खालिद मशूद, मेहराब होसैन, राजिन सालेह, हन्नान सरकार और नफीस इकबाल को अभी तक पैसा नहीं मिला है।
वहीं सूत्र के मुताबिक सचिन तेंदुलकर का नाम भी इन खिलाड़ियों में शामिल है। सचिन इस टूर्नामेंट के पहले सत्र में ब्रांड एम्बेसडर भी थे। सुनील गावस्कर को इसका कमिश्नर बनाया गया था। सूत्र ने बताया कि, ज्यादातर खिलाड़ियों को मैजेस्टिक लीजेंड्स Pvt Ltd और PMG द्वारा साइन किया गया था। सभी टीमों का मैनेजमेंट सेकंड इनिंग स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा किया जा रहा था।
यह टूर्नामेंट 2020 में शुरू हुआ था जिसको कोरोना के कारण बीच में रोक दिया गया था। इसके बाद 2021 में इसे पूरा किया गया था। इसमें सभी खिलाड़ियों से वादा किया गया था कि साइनिंग के वक्त उन्हें 10 पर्सेंट पैसा मिलेगा, 40 पर्सेंट 25 फरवरी 2021 तक और बाकी 50 पर्सेंट 31 मार्च 2021 तक दे दिया जाएगा। इसके लिए गायकवाड़ को कई बार कॉन्टैक्ट भी किया जाता रहा है लेकिन उन्होंने कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दिया।