भारतीय टीम ने सोमवार को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में चेतेश्वर पुजारा की पहली पारी में 123 रनों के शतक और दूसरी पारी में 71 रनों के अर्धशतक ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी के मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के बाद से टीम को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया के जरिए टीम का हौसला अफजाई किया। सचिन ने ट्विटर पर लिखा, ”इससे अच्छी सीरीज की शुरुआत नहीं हो सकती थी। चेतेश्वर पुजारा ने दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी दूसरी पारी के दौरान उनका बखूबी साथ दिया। इसके बाद का काम हमारे चारों गेंदबाजों ने किया। इस जीत ने एडिलेड में मिली साल 2003 वाली जीत की यादों को ताजा कर दिया है।”

वहीं प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय और बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय टीम को मिली शानदार जीत पर बधाई दी। राय ने कहा, ‘‘ टीम को हार्दिक बधाई। विराट और उनके खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की। यह टीम का शानदार प्रयास रहा और उम्मीद है कि खिलाड़ी जीत के लय को बरकरार रखेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह जीत 2003-04 में एडीलेड और 2007-08 में पर्थ में मिली जीत की तरह खास है।’’

राय ने इस मौके पर युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी तारीफ की जिन्होंने मैच में 11 कैच लपक कर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। सीओए प्रमुख् ने कहा, ‘‘ यह शानदार उपलब्धि है और ऋषभ को बधाई।’’ खन्ना ने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ खास होने वाला है और यह जीत उसकी शुरुआत है। उन्होंने कहा, ‘‘ सत्तर वर्षों में यह पहली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले मैच में जीत दर्ज की जो इसे और भी खास बनाता है। हम विराट और उनकी टीम की इस उपलब्धि पर इससे से ज्यादा गौरवान्वित नहीं हो सकते। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हुं कि हम श्रृंखला जीतेंगे और इतिहास रचेंगे।’’ (ऐजेंसी इनपुट के साथ)