महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज कायेल जेमीसन वर्ल्ड क्रिकेट में अग्रणी ऑलराउंडर बनने की राह पर हैं। तेंदुलकर ने 6 फीट 8 इंच लंबे क्रिकेटर की प्रशंसा की और कहा कि वह साउथम्प्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत के खिलाफ मैच में लगातार बने रहे। वे मुकाबले में कभी भी लय से बाहर नहीं दिखे। जेमीसन ने फाइनल की दोनों पारियों में भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट किया था।
टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘”जेमीसन एक शानदार गेंदबाज और न्यूजीलैंड टीम में एक उपयोगी ऑलराउंडर है। वह विश्व क्रिकेट में अग्रणी ऑलराउंडरों में से एक बनने जा रहे हैं। जब मैंने उन्हें पिछले साल न्यूजीलैंड में देखा था, तो उसने मुझे गेंद और बल्ले से प्रभावित किया था।’’ जेमीसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट चटकाए थे।
जेमीसन ने फाइनल की पहली पारी में रोहित शर्मा, कोहली, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आउट किया था। दूसरी पारी में जेमीसन ने कोहली और चेतेश्वर पुजारा को आउट किया था। तेंदुलकर ने कहा जेमीसन की खासियत के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘वह टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम से अलग गेंदबाज हैं। जेमीसन की खासियत ये है कि वह अपनी हाईट का शानदार तरीके से प्रयोग करते हैं और पिच से बाउंस और सीम मोमेंट प्राप्त करते हैं। जबकि बाकी अन्य गेंदबाज स्लिप की ओर गेंद को स्विंग करने की कोशिश करते हैं।’’
गेंदबाजी के अलावा जेमीसन ने पहली पारी में 16 गेंद पर महत्वपूर्ण 21 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी थी। केन विलियमसन और रॉस टेलर ने मिलकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी थी। जेमीसन ने अब तक 8 टेस्ट मैचों में 46 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 42.66 रहा है। वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच बने थे।