भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एक अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं। कोहली ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना चौथा दोहरा टेस्ट शतक लगाया था। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया था। कोहली ने इस मैच में 204 रन बनाए थे। इसके बाद इन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था। कोहली के दोहरे शतक के बाद उनकी काफी तारीफ की गई। तारीफ करने वालों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी हैं। सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली की तारीफ में एक ट्वीट किया था।
सचिन ने ट्वीटर पर लिखा था, ‘तुम्हारे बल्ले पर जो निशान बना है, वह यह बताता है कि आप बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। स्कॉरबोर्ड देखने की जरूरत नहीं पड़ती। भगवान आपके बल्ले को हमेशा ऐसे ही रखे।’ सचिन तेंदुलकर ने यह ट्वीट 11 फरवरी को किया था। इस ट्वीट के साथ कोहली की एक तस्वीर भी पोस्ट की गई थी। तस्वीर में कोहली अपने बल्ले को ऊपर उठाए हुए हैं। बल्ले पर एक निशान साफ दिख रहा है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेंद उनके बल्ले पर कहां पड़ती है।
सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट का जवाब कोहली ने मंगलवार को दिया। विराट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं। कोहली ने सचिन के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘शुक्रिया सचिन पाजी, हमारी शुककामनाएं अनमोल हैं।’
विराट और सचिन के बीच ट्वीट पर हुई चर्चा को लेकर उनके फैंस ने भी काफी ट्वीट किए। विराट कोहली नाम के एक पैरोडी अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘आप दोनों भारतीय क्रिकेट की आत्मा हैं।’ वहीं सचिन तेंदुलकर फैंस के अकाउंट से एक ट्वीट किया गया, उसमें लिखा था, ‘विशेषज्ञों एक दूसरे के प्रति सम्मान, प्यार और बॉन्डिंग देखो। इन दोनों की तुलना एक दूसरे से मत करो।’
