टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने फैंस को अफ्रीकी यात्रा की भयानकता से रूबरू कराया। उन्होंने अपने मसाई मारा दौरे का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया जिससे सबको अंदाजा लगा कि तूफान के दौरान उन्हें और उनके विमान के सामने किस तरह की मुश्किलें सामने आई।
सचिन ने जंगल में फंसने के अनुभव को साझा किया
सचिन तेंदुलकर ने जो वीडियो इंस्टा पर शेयर किया उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जंगल का आपका स्वागत करने का अपना ही तरीका होता है, फिर भी मजे के लिए तैयार। तेंदुलकर ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वो कह रहे हैं कि हम विमान के अंदर थे और तूफान को आते हुए देख सकते थे। हमें ठीक वहीं उतरना था जहां अभी तूफान है। हम लैंडिंग स्ट्रिप से लगभग दो मील दूर थे, लेकिन खराब मौसम के कारण हम नहीं उतर सके।
सचिन तेंदुलकर ने आगे बताया कि पायलट के पास दूसरे हवाई अड्डे पर उतरने के अलावा कोई अन्य चारा नहीं था, लेकिन इसमें भी कई समस्याएं थीं। उन्होंने कहा कि हमें कहीं और उतरने की कोशिश करनी पड़ी, लेकिन नए रनवे पर वाइल्डबीस्ट मौजूद थे और इसकी वजह से उन्हें डराने के लिए हम दो बार नीचे उतरे। इस कोशिश के बाद रनवे साफ हो गया और हम सुरक्षित रूप से उतरने में कामयाब रहे।
तेंदुलकर ने अपने अनुभव को साझा करते हुए आगे बताया कि जैसे ही बारिश तेज होने लगी मैंने कहा कि वो कुछ देर यहीं रुकेंगे। अभी बारिश हो रही है और हम तुरंत उड़ान नहीं भर सकते। यहां के लोकल चीफ हमें लेने आ रहे हैं और अगर आप सोच रहे हैं कि हम कहां हैं तो हां, हम यहीं जंगल में हैं। सचिन ने आखिर में हंसते हुए कहा कि अगर वो नहीं आ पाए तो हमें यहीं पर रूकना होगा और वो हंसने लगे।