आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने अपने शुरुआती मैच हारने के बाद शानदार वापसी की है। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। वहीं भारत और द.अफ्रीका के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जाएगा। जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। लेकिन इन सबके बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने बताया कि सेमीफाइनल में किन टीमों की भिड़ंत होगी। आईसीसी से बातचीत में सचिन ने कहा, इंग्लैंड, अॉस्ट्रेलिया और इंडिया सेमीफाइनल में भिड़ सकते हैं। हालांकि अॉस्ट्रेलिया का सफर चैम्पियंस ट्रॉफी में खत्म हो चुका है। अब देखना होगा कि उसकी जगह कौन लेगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भी सचिन ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का अनुमान लगाया था। हालांकि सचिन चौथी टीम को लेकर संशय में थे। इस पर उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छी फिल्डिंग की, तो उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस अच्छे हैं, वरना श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
लंदन के ओवल मैदान पर आज सबकी निगाहें भारत और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले पर होंगी। भारत खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। लेकिन इसके लिए उसे प्रोटियाज की चुनौती से पार पाना होगा। अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो उसका सामना सेमीफाइनल में पहुंच चुके बांग्लादेश से हो सकता है। वहीं शनिवार को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रन से मात दी थी।
बता दें कि कसी हुई गेंदबाजी के बाद के बाद शाकिब अल हसन (114) और महामुदुल्लाह (नाबाद 102) के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने गुरुवार को ग्रुप-ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड को हैरान करते हुए पांच विकेट से मात दी थी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे खुलकर नहीं खेल पाए और 266 रनों का ही लक्ष्य रख सके। इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने बेहद खराब शुरुआत के बाद भी 47.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
देखें सचिन की ये शानदार पारी :
https://www.youtube.com/watch?v=qF132rrZITU
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को भारत 7 विकेट से श्रीलंका से हार गया था। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (125) की बेहतरीन शतकीय पारी और रोहित शर्मा (78) तथा महेंद्र सिंह धोनी (63) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने 50 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 321 रन बनाए थे। श्रीलंका को जीत के लिए विशाल टारगेट का पीछा करना था। मगर श्रीलंका ने अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर आठ गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
जब सचिन ने धो डाला था अफ्रीकी गेंदबाजों को:
https://www.youtube.com/watch?v=Pv_8Y61O6Dg

