भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इन दिनों कश्मीर की वादियों में घूम रहे हैं। इस दौरान उनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। पहले सचिन तेंदुलकर कश्मीर में सड़क पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे तो उसके बाद उनकी एक तस्वीर GOAT के साथ वायरल हुई जिसके बाद कई अन्य पूर्व क्रिकटर्स ने कहा था कि दो गोट एक साथ । अब सचिन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी इमोशनल करने वाला है। इस वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने खुद अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है।
सचिन ने आमिर से की मुलाकात
सचिन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह जम्मू-कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेटर आमिर के साथ हैं। दरअसल कुछ दिन पहले आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह अपने पैर से क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद सचिन ने भी इस वीडियो को शेयर किया था और आमिर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। अब कश्मीर पहुंचने के बाद सचिन ने अपना वादा पूरा किया और आमिर से मुलाकात की साथ ही साथ उनके परिवार के सदस्यों से भी मिले।
सचिन ने आमिर को रीयल हीरो बताया
वीडियो में दिख रहा है कि सचिन से मिलने के बाद आमिर काफी इमोशलन थे फिर सचिन उठे और उनसे कहते हैं कि आप पीछे मत देखो मैं कुछ करने वाला हूं। इसके बाद सचिन ने बल्ले पर साइन करके उन्हें दिया। सचिन ने उनसे कहा कि मैंने आपका वीडियो देखा था और मैंने सोचा था कि मुझे आपसे एक ना एक दिन मिलना ही है। वहीं आमिर कहते हैं कि मैं क्रिकेट खेल रहा हूं। मैंने जिंदगी से उम्मीद नहीं हारी सर और यही मानकर चला की जो मेरा ख्वाब है उसे पूरा करना है। मैंने अपनी जर्नी जारी रखी और साल 2013 में नेशनल खेला।
आमिर ने कहा कि आज में जहां हूं वह आपकी वजह से हूं क्योंकि मेरी प्रेरणा आप रहे हैं। सचिन ने कहा कि आपने जो काम करके दिखाया है वह कोई नहीं करता है। उन्होंने कहा कि जब आपके साथ हादसा हुआ तब आप 8 साल के थे और फिर आपने जो जज्बा दिखाया और इस हादसे से उबरे वह प्रेरणा देने वाला है। आप लाइफ में इसके बाद आगे बढ़े और दूसरे के लिए प्रेरणा बने यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। शायद आपको पता नहीं है कि आपने क्या किया है। सचिन ने उन्हें बल्ला दिया और उन्हें रियल हीरो बताया। फिर दोनों ने बल्ले का स्टांस भी एक साथ लिया। इन दोनों का यह वीडियो काफी इमोशनल करने वाला है।