भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने रिटायरमेंट का समय घूम-फिर कर बिता रहे हैं. जहां इस समय सारी दुनिया की नजरें आईपीएल पर टिकी हैं, सचिन गोवा में समय बिता रहे हैं. हालांकि ये स्टार खिलाड़ी गोवा में अकेला पड़ गया और अगर हरभजन सिंह की मानें तो इसकी वजह वो हैं.
गोवा में अकेले पड़े सचिन तेंदुलकर
100 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की. फोटो में सचिन एक सूटकेस के साथ एक नरियल के पेड़ नीचे खड़े दिखाई दिए. वो फोन पर किसी से बात करते हुए नजर आए. तस्वीर के कैप्शन में सचिन ने लिखा, ‘जब आपको अपने दोस्त से पांच बजे मिलना हो और आप 5 बजे वहां पहुंच जाओ.’ इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग से ये भी बता दिया कि वो गोवा में है.
हरभजन सिंह ने मांगी माफी
सचिन ने भले ही ये न बताया हो कि वो किस दोस्त से बात कर रहे थे लेकिन हरभजन के कमेंट ने फैंस को इसका जवाब दे दिया. उन्होंने सचिन की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘माफ करना मेरा टायर पंचर हो गया. मैं एक घंटे में पहुंच जाऊंगा.’ अब ये सच है या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन फैंस को अपने दिग्गज खिलाड़ियों का ये हंसी मजाक जरूर पसंद आया.
सचिन का बेटा करेगा IPL में डेब्यू
सचिन तेंदुलकर के लिए न सही लेकिन उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए ये आईपीएल काफी अहम है. खबरों की मानें तो इस बार अर्जुन को मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू का मौका मिल सकता है. टीम के हेड कोच मार्क बाउचर और रोहित शर्मा भी इशारों इशारों में ये कह चुके हैं कि बार अर्जुन को आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा.