मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो के जरिए सारा ने बताया कि उन्होंने नया हेयरकट लिया है। साथ ही वह पंजाबी गाने पर थिरकते हुए भी दिखीं।
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उनके इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों को शुभमन गिल की याद आ रही है। दरअसल, शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच अफेयर की खबरें अक्सर आती रहती हैं। सोशल मीडिया पर लोग सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की तस्वीरों पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स करके मजे लेते हैं। यह अलग बात है कि दोनों ने ही इस मामले पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को लगता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड दौरा अच्छा नहीं रहा। उन्हें चोट के कारण स्वदेश लौटना पड़ा है।
बता दें कि सारा के इस वीडियो पर कमेंट करने वालों ने बहुत से लोगों ने उनसे शुभमन गिल के बारे में भी पूछा है। लेटेस्ट वीडियो में सारा पहले अपने बालों को छूकर परेशान होने वाला एक्सप्रेशन देती हैं। कुछ सेकंड्स बाद ही उनके बाल संवर जाते हैं और उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिलता है।
बाल ठीक होने के बाद सारा भी काफी खुश दिखाई देती हैं। वह किसी पंजाबी गाने पर झूमती हुई भी दिखती हैं। वीडियो में सारा ब्लैक कलर के शॉर्ट फुल स्लीव्स टॉप और ग्रे कलर के पजामे में काफी क्यूट दिख रही हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘खुद से थोड़ा प्यार।’
_shanmuga8 ने लिखा, ‘गिल गर्ल।’ a.b.h.i_0029 ने लिखा, ‘लाल फूल नीला फूल शुभमन भैया ब्यूटीफुल।’ apraichit ने लिखा, ‘गिल भाई की लॉटरी लग गई।’ rathod_h.j ने लिखा, ‘शुभमन गिल कहां जाएगा।’ the_harrymann ने लिखा, गाना सुन रहे हो पंजाब फैक्टर।’ anand__ahir__ ने लिखा, ‘थोड़ा सा शुभमन को भी…।’
View this post on Instagram
rk0000006 ने लिखा, ‘मुझे पता है कि आप पंजाबी म्यूजिक क्यों सुनती हैं।’ इसके अलावा भी बहुत लोग हैं, जिन्होंने सारा के लुक की भी तारीफ की है। vinay_reddy_____ ने लिखा, ‘आप गेम ऑफ थ्रोन की हीरोइन kahleesi की तरह लग रही हैं।’
इंस्टाग्राम पर सारा तेंदुलकर के फैंस की संख्या 12 लाख से ज्यादा है। वह अपनी खूबसूरती के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। वह अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी जानी जाती हैं। यही नहीं, कई लोग तो सारा से फिल्मों में आने की डिमांड भी कर चुके हैं।