सानिया चंडोक जल्द ही सचिन तेंदुलकर परिवार का हिस्सा बनने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन और सानिया की सगाई हुई है। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा भी अपनी होने वाली भाभी के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग रखती हैं। दोनों को कई बार साथ देखा गया है। एक ओर अर्जुन तेंदुलकर जहां सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं, वहीं सारा तेंदुलकर पर काफी एक्टिव रहती हैं।
सारा तेंदुलकर के Instagram पर 85 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर 85 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली एक प्रभावशाली हस्ती हैं। सारा तेंदुलकर की पोस्ट अक्सर वायरल होती हैं। सारा की ऐसी ही पोस्ट वायरल हैं, जिसमें उनके पिता सचिन तेंदुलकर, मां अंजलि और भाई अर्जुन के साथ सानिया चंडोक भी दिखाई दे रही हैं। सारा ने यह वीडियो 14 अक्टूबर 2024 को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, सबसे अच्छी सलाह किसने दी?
जब बेटे से बात करने के लिए तरस गए थे सचिन तेंदुलकर, अर्जुन को नहीं पसंद थी पिता की यह बात
सारा का 1 साल पुराना वीडियो फिर वायरल
करीब एक साल पुराना वीडियो हाल ही में फिर सामने आया है। इसमें सारा 27 साल की होने से पहले अपने दोस्तों और परिवार से सलाह लेती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनकी नाना एनाबेल मेहता भी दिख रही हैं। सारा ने जब अपनी नानी से सलाह मांगी तो एनाबेल मेहता ने कहा, ‘एक लड़का ढूंढ़ लो।’ एनाबेल मेहता एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्हें उनके सामाजिक कार्यों के लिए ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश इंपायर (MBE) का मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश इंपायर (MBE) से सम्मानित किया जा चुका है।
होने वाली भाभी सानिया चंडोक से भी मांगी सलाह
सारा ने अपने जन्मदिन पर सानिया चंडोक से भी सलाह मांगी। इस पर अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक ने कहा, ‘बस तनावमुक्त रहें और जीवन का भरपूर आनंद लें।’ जब मां से सलाह मांगी तो अंजलि तेंदुलकर बोलीं, ‘मेरी तुमको सलाह है कि हमेशा सोचा कि सबकुछ ठीक है। कभी-कभी दुख या उलझनें आती हैं, लेकिन अंत में सब ठीक हो जाता है।’ सचिन तेंदुलकर ने अपनी बेटी को वैसी ही रहने को कहा जैसी वह है- सरल और विनम्र।
भाई अर्जुन का रिएक्शन हुआ वायरल
हालांकि, जब सारा ने छोटे भाई अर्जुन से सलाह मांगी तो उनका रिएक्शन अजीबोगरीब था। अर्जुन तेंदुलकरं का रिएक्शन वायरल हो गया। यूजर्स ने उनकी तारीफ की। सारा के पूछने पर अर्जुन बिना कुछ बोले मुंह फेरकर चलने लगते हैं। इस पर सारा लगभग चिल्लाती हैं, कुछ नहीं। तब अर्जुन तेंदुलकर पलटते हैं और कहते हैं, तुम 27 नहीं 7 साल जैसी हो गई हो, 27 साल की लड़की की तरह व्यवहार करो।’ कौन हैं सानिया चंडोक? लंदन से की मैनेजमेंट की पढ़ाई, मुंबई से शुरू किया अपना कारोबार; होने वाले ससुर से ज्यादा है नाना की नेटवर्थ