साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसए 20 (SA20) का दूसरा सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर खड़ा है। एलिमिनेटर में पार्ल रॉयल्स को हराकर जोबर्ग सुपर किंग्स ने दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाई। जोहान्सबर्ग में बुधवार (8 फरवरी) को खेले गए इस मैच इमरान ताहिर ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया। 44 साल की उम्र में चीते जैसी फुर्ती देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा।

इमरान ताहिर ने यह शानदार कैच पार्ल रॉयल्स की पारी के तीसरे ओवर में पकड़ा। सैम कुक ने एक लेंथ गेंद फेंकी और मिशेल वान ब्यूरेन ने पुल शॉट खेला गेंद हवा में चली गई। ताहिर ने शॉर्ट फाइन लेग से दौड़े और डाइव लगाकर कैच पूरा किया। इसके बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्रेडमार्क (सिउउउ) स्टाइल में जश्न मनाया। ब्यूरेन का यह सिल्वर डक था।

इमरान ताहिर ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया

सिल्वर डक का मतलब है कि ब्यूरेन दो गेंद का सामना करने के भी बगैर खाता खोले आउट हुए। इमरान ताहिर ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने डेविड मिलर और ब्योर्न फोर्टुइन का विकेट झटका। फोर्टुइन गोल्डेन डक पर आउट हुए। मिलर ने 47 रन बनाए। टूर्नामेंट में ताहिर ने 9 मैच में 7 विकेट लिए हैं।

जोबर्ग सुपर किंग्स को 9 विकेट से मिली जीत

पार्ल रॉयल्स की टीम 18.5 ओवर में 138 रन पर आउट हो गई। डेविड मिलर ने 47 रन बनाए। इसके अलावा जेसन रॉय ने 24 और डेन विलास ने 21 रन बनाए। जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए सैम कुक ने 4, नांद्र बर्गर ने 3, ताहिर ने 2 और मोईन अली ने 1 विकेट लिए। जोबर्ग सुपर किंग्स ने 13.2 ओवर में 139 रन बना लिए। लिउस डु प्लोय ने 68 रन बनाए। इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 55 रन बनाए।