साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 80 रन से हराकर इतिहास रच दिया। महिला क्रिकेट में पहली बार साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया मे वनडे में हराया। बारिश के कारण ओवर्स में कौटती हुई। 45-45 ओवर का मैच हुए। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 6 विकेट पर 229 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम 29.3 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई।
45 ओवर चले इस मैच में 19 बल्लेबाजों ने बैटिंग की, लेकिन एक ही अर्धशतक लगा। साउथ अफ्रीका की मरिजान कैप्प ने 75 रन की पारी खेली। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। साउथ अफ्रीका की इस जीत से 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गया। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। तीसरा मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की बात करें तो मरिजान कप्प के अलावा एनेके बॉश ने 44 रन बनाए। क्लो ट्रायॉन नाबाद 37 और ताजमिन ब्रिट् ने 21 रन बनाए। सुन लुस ने 19 और नादिन डी क्लर्क ने 14 रन बनाए। कप्तान लॉरा वूलवर्डट खाता भी नहीं खेल पाईं। ऑस्ट्रेलिया के मेगन स्कट और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट लिए। किम गार्थ और अन्नाबेल सदरलैंड ने 1-1 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाईं। किम गार्थ ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए। एश्ले गार्डनर ने 35 और ताहिला मैकग्राथ ने 22 रन बनाए। फोबे लीचफील्ड ने 14 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए मारिजान कैप्प ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए। अयंडा हलुबी, एलीज मारी मार्क्स और नादिन डी क्लर्क ने 2-2 विकेट लिए। क्लो ट्रायॉन ने 1 विकेट लिए।