T20 World Cup 2021, South Africa vs Sri Lanka: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 25वां मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया।

दक्षिण अफ्रीका की टीम एक समय हार की तरफ बढ़ती दिख रही थी। वानिंदु हसरंगा की हैट्रिक से टीम बैकफुट पर आती दिख रही थी। उसके बाद कगिसो रबाडा ने डेविड मिलर का बखूबी साथ निभाया और 7 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मैच के हीरो रहे डेविड मिलर।

मिलर ने लाहिरु कुमारा के आखिरी ओवर में बैक टू बैक दो छक्के लगाकर टीम की जीत को सुनिश्चित किया। आपको बता दें इस ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। ओवर की पांचवीं गेंद पर रबाडा ने बाउंड्री लगाकर टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन का स्कोर किया था। उसकी ओर से ओपनर पथुम निसांका ने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 58 गेंद में 72 रन बनाए। चरित असलंका ने 14 गेंद में 21 रन बनाए।

कप्तान दासुन शनाका ने 12 गेंद में 11 रन बनाए। इन तीनों के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया था। साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस ने 3-3 विकेट लिए। एनरिक नॉर्ट्जे ने भी 2 विकेट झटके।

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका 3 में से दो मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ ग्रुप-1 में नंबर 3 पर काबिज है। वहीं श्रीलंका की 3 मैचों में ये दूसरी हार है। श्रीलंका दो अंकों के साथ चौथे पायदान पर है और नेट रनरेट निगेटिव में पहुंच गया है।

Match Ended

ICC World Twenty20, 2021

South Africa 
146/6 (19.5)

vs

Sri Lanka  
142 (20.0)

Match Ended ( Day – Super 12 – Match 25 )
South Africa beat Sri Lanka by 4 wickets

Live Updates
19:11 (IST) 30 Oct 2021
मिलर के आखिरी ओवर में दो छक्कों से जीती SA

दक्षिण अफ्रीका ने यहां रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने हैट्रिक लेकर टीम की वापसी करवाई थी। लेकिन आखिरी ओवर में डेविड मिलर ने लाहिरु कुमारा पर जो दो लगातार छक्के लगाए हैं। उससे प्रोटीज ने 3 मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली।

15:09 (IST) 30 Oct 2021
ये है श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका: : कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा।

15:08 (IST) 30 Oct 2021
ये है दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रॉसी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।