ICC World Cup 2023, SA vs SL Pitch Report Weather Report: आईसीसी विश्व कप 2023 का चौथा मुकाबला नई दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगा। टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका पहली बार श्रीलंका से भिड़ेगी। साउथ अफ्रीका ने हाल के 5 एकदिवसीय मैच में से 3 में जीत हासिल की है, जबकि श्रीलंका ने भी अपने पिछले 5 एकदिवसीय मुकाबलों में से 3 जीते हैं।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीकी टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि श्रीलंकाई टीम की कमाई दासुन शनाका के हाथों में है। इन दोनों टीमों ने इस प्रारूप में अब तक एक दूसरे के खिलाफ 80 मैच खेले हैं। साउथ अफ्रीका ने 45 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका 33 मैच जीतने में सफल रहा। एक मैच टाई रहा और एक का नतीजा नहीं निकला। दोनों टीमों के बीच नई दिल्ली में एक और शानदार मुकाबले की उम्मीद है।

काली मिट्टी की पिच पर होगी रनों की बारिश?

साउथ अफ्रीकी टीम के कोच एरिक सिमंस के मुताबिक, काली मिट्टी की पिच है। जिसका मतलब है कि रन बनने चाहिए। हालांकि, शुक्रवार 6 अक्टूबर को पिच पर अच्छी खासी हरी घास चमक रही थी। एक गर्म, धुंधले और शुष्क दिन के लिए तैयार रहें। वैसे अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। बाउंड्री छोटी और तेज आउटफील्ड के कारण बल्लेबाजों को फिर मदद मिलने की उम्मीद है।

टॉस जीतने वाली टीम चुन सकती है गेंदबाजी

मैच के उत्तरार्ध में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है। इस पिच पर बीच के ओवरों में स्पिनर्स का पलड़ा भारी रहेगा। इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 230 रन है। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम यहां शानदार रिकॉर्ड हैं। उन्होंने इस मैदान पर 60 का जीत प्रतिशत बरकरार रखा है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुन सकती है।

मौसम की रिपोर्ट: साउथ अफ्रीका-श्रीलंका मैच पर बारिश का असर नहीं

नई दिल्ली में 7 अक्टूबर 2023 को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। ऐसे में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के विश्व कप मैच पर बारिश के असर की कोई संभावना नहीं है। तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि आर्द्रता 46-60 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है। 50 ओवर के मैच के दौरान हवा की गति लगभग 7-15 किमी/घंटा होगी।