साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने गुरुवार (27 नवंबर) को पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। धनंजय डी सिल्वा के फैसले को सही साबित करते श्रीलंकाई गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के 7 विकेट 117 रन पर गिरा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की टीम घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ अपने सबसे कम स्कोर 128 रन से पहले आउट हो जाएगी, लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा ने प्रोटियाज टीम की लाज बचा ली।

बावुमा ने 70 रन की पारी खेली और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर मेजबानों को 200 के करीब पहुंचाया। साउथ अफ्रीका के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। टीम 49.4 ओवर में 191 रन पर आउट हो गई। टेम्बा बावुमा 70 रन बनाकर आउट हुए। उनके आलाव केशव महाराज ने 24 रन बनाए। मेजबान टीम ने बारिश से प्रभावित पहले दिन शुक्रवार (28 नवंबर) को 4 विकेट गंवा दिए थे।

आसिथा फर्नांडो और लहिरू कुमारा ने 3-3 विकेट लिए

ट्रिस्टन स्टब्स ने 16, कगिसो रबाडा ने 15 और मार्को यानसेन ने 13 रन बनाए। एडेन मार्कराम, काइल वेरने और वियान मुल्डर 9-9 रन बनाकर आउट हुए। टोनी डी जोर्जी और डेविड बेडिंगघम 4-4 न बनाकर आउट हुए। गेराल्ड कोएट्जी ने 1 रन बनाए। श्रीलंका के लिए आसिथा फर्नांडो और लहिरू कुमारा ने 3-3 विकेट लिए। विश्वा फर्नांडो ने और प्रभात जयसूर्या ने 2-2 विकेट लिए। बावुमा ने कोहनी की चोट से 2 महीने बाद मैदान पर वापसी की 22वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने टीम इंडिया के साथ ली सेल्फी, जानिए कोहली ने क्यों उनसे कहा- मसाला डालना पड़ता है

साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेगी। डरबन में पहले टेस्ट के बाद गकेबेरहा में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। भारत में सीरीज का प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। लाइव स्कोर और मैच से जुड़ी पूरी डिटेल के लिए क्लिक करें