South Africa vs Pakistan, SA vs Pak 3rd ODI Cricket Score Streaming Online: साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मेजबान टीम ने जीत लिया। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 6 विकेट नुकसान पर 317 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच डीएसएस मैथड से 13 रन से जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से इमाम-उल-हक ने सबसे ज्यादा 101 (116) रन जोड़े। उनके अलावा बाबर आजम ने 69(72) और मोहम्मद हफीज ने 52 (45) रन बनाए। हालांकि पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और फखर जमान 2 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। हालांकि इसके बाद बाबर आजम और इमाम के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली।

बता दें कि सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था। अब देखना होगा कि आखिर इस तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।

पाकिस्तान की बात करें तो इस टीम की मजबूती गेंदबाजी है और वहीं दूसरी तरह साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी उसकी चर्चा का कारण है। साउथ अफ्रीका को जहां एक तरफ हाशिम अमला और डूसन से काफी उम्मीदें होगी वहीं पाक को अपने स्टार बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक से तेज तर्रार पारी की दरकार होगी।

Live Blog

South Africa vs Pakistan 3rd ODI Live Cricket Score Online, SA vs Pak Live Score: 

07:19 (IST)26 Jan 2019
दक्षिण अफ्रीका ने दी पाकिस्तान को पटखनी

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपनी धरती पर पाकिस्तानी टीम को 13 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका यह मैच डीएसएस मैथड के जरिये जीता। अब सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे है। पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इमाम-उल-हक ने शतक और बाबार आजम और मोहम्मद हफीज ने अर्धशतक जड़े थे, जिनकी बदौलत पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 317 रन बनाए थे। बारिश ने दो बार मैच में खलल डाली और डीएलएस मेथड पर खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 33 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

21:51 (IST)25 Jan 2019
साउथ अफ्रीका का पहले विकेट गिरा, 25 रन बनाकर आउट हुए अमला

318 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को 10वें ओवर में पहला झटका लगा। हाशिम अमला 25 (30) रन बनाकर आउट हो गए। फिलहाल साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। 67/1 (13)

20:54 (IST)25 Jan 2019
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 318 रन का टारगेट दिया

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच में, आज पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम में 50 ओवर में 6 विकेट नुकसान पर 317 रन बनाए हैं। अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 318 रन बनाने होंगे। पाकिस्तान की ओर से इमाम-उल-हक ने सबसे ज्यादा 101 (116) रन जोड़े। उनके अलावा बाबर आजम ने 69(72) और मोहम्मद हफीज ने 52 (45) रन बनाए। 

19:59 (IST)25 Jan 2019
43वें ओवर में पाकिस्तान को लगा चौथा झटका

पाकिस्तान को चौथा झटका सेट बल्लेबाज इमाम-उल-हक के रूप में लगा। इमाम 116 गेंदों पर 101 रन बनाकर तबरीज शमशी का शिकार हुए। तबरीज शमशी ने रासी वैन डेर डूसन के हाथों उनका कैच लपका। पाकिस्तान- 250-4 (43)

19:35 (IST)25 Jan 2019
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

39वें ओवर में पाकिस्तान की टीम को तीसरा झटका लगा।  इमाम-उल-हक के साथ दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद हफीज 45 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हो गए।

18:57 (IST)25 Jan 2019
इमाम-उल-हक के शानदार अर्धशतक की बदौत मजबूत स्थिति में पाकिस्तान टीम

31वे ओवर तक पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं। इमाम-उल-हक 84 गेंदों पर 66 रन बनाकर और मोहम्मद हफीज 20 गेंदों पर 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

18:33 (IST)25 Jan 2019
136 के स्कोर पर लगा दूसरा झटका

पाकिस्तान को 136 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। बाबर आजम-इमाम के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी लेकिन बाबर आजम 69 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं पाक का स्कोर 27 ओवर के बाद 136 रन है। 

17:30 (IST)25 Jan 2019
जमी अर्धशतकीय साझेदारी

पहला विकेट गिरने के बाद अब इमाम उल हक और बाबर आजम के बीच एक अच्छी साझेदारी पनप रही है। 13 स्कोर के बाद पाक का स्कोर अब 56 रन हो गया है। 

16:58 (IST)25 Jan 2019
पाकिस्तान की हुई खराब शुरुआत

पाकिस्तान की टीम को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन फखर जमान के रूप में उसे पहला झटका लगा है। 7 ओवर के बाद पाक का स्कोर 21 रन पर एक विकेट है।

16:33 (IST)25 Jan 2019
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद , इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, शाहीन अफरीदी।

16:33 (IST)25 Jan 2019
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवनः


 क्विंटन डी कॉक , हाशिम अमला, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डूसन, फाफ डु प्लेसिस , डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, कगिसो रबाडा, डेल स्टेन, बेयूरन हेंड्रिक, तबरेज शम्सी।