South Africa ODI Series Squad vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे और इस टीम में डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, कगिसो रबाडा और केशव महाराज की वापसी हुई है जो आयरलैंड के खिलाफ टीम की पिछली वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे। इस टीम में युवा खिलाड़ी क्वेना मफाका एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके पास अनुभव की कमी नहीं है।
मिलर, क्लासेन, रबाडा की टीम में वापसी
डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, कगिसो रबाडा और केशव महाराज की वापसी से टीम को काफी आत्मविश्वास मिलेगा। इन खिलाड़ियों के क्लास और अनुभव को देखते हुए ये सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। इन खिलाड़ियों की वापसी के बाद इस बात के संकेत मिल गए हैं कि साउथ अफ्रीका ने अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रबाडा और केशव महाराज हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान काफी अच्छी फॉर्म में दिखे थे।
इस टीम के सीनियर तेज गेंदबाज एनरिक नार्खिया टी20 सीरीज के दौरान पैर की अंगुली में फ्रैक्चर के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। इसकी वजह से उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। टीम की कमान टेम्बा बावुमा की संभालेंगे जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे टीम में टीम के कप्तान थे। प्रोटियाज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीता था। इस टीम में टॉप ऑर्डर के विकेटकीपर-बल्लेपबाज रयान रिकेल्टर को भी टीम में जगह दी गई है। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाया था।
रिकेल्टन को भविष्य में प्रोटियाज के लिए एक बड़े खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है। 28 वर्षीय रिकेल्टन टीम में क्लासेन के बाद दूसरे विकेटकीपर हैं। इस टीम में टोन डी जॉर्जी, एडेन मार्कराम और रयान रिकेल्टन के रूप में तीन सलामी बल्लेबाज हैं। केशव महाराज के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम में तबरेज शम्सी दूसरे स्पिनर हैं। मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवे टीम में दो ऑलराउंडर हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), तबरेज शम्सी, वेन डर डुसेन।
इस बीच आपको बता दें कि रोहित शर्मा को नंबर 6 पर क्यों करनी चाहिए बल्लेबाजी और वो रन बनाने में क्यों सफल नहीं हो रहे हैं इसके बारे में चेतेश्वर पुजारा ने बताया। उन्होंने रोहित को बल्लेबाजी संबंधी कुछ टिप्स भी दिए।