World Cup 2023, SA vs NED Playing 11 Prediction: वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका की टीम मंगलवार, 16 अक्टूबर को खेलने उतरेगी तो नीदरलैंड्स को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। टेम्बा बावुमा की टीम को 2022 टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स से मिली करार हार जेहन में ताजा होगी। साउथ अफ्रीका की टीम न सिर्फ उलटफेर का शिकार हुई थी, बल्कि टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। हालांकि, साउथ अफ्रीका की टीम बेहतरीन फॉर्म में है और लगातार 2 मैच जीतक आत्मविश्वास से लबरेज होगी।

नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में टेम्बा बावुमा जब प्लेइंग 11 का चयन करेंगे तब वह धर्मशाला की परिस्थितियों को ध्यान में रखेंगे। टीम चौथा पेसर प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी खेले थे। इसके अलावा केशव महाराज और तबरेज शम्सी स्पिनर थे। शम्सी की जगह गेराल्ड कोएटजी को मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम काफी संतुलित दिख रही है। कोई बदलाव की संभावना नहीं है।

पढ़ें साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड्स के मैच से जुड़े अपडेट्स

नीदरलैंड्स की टीम में भी बदलाव संभव

नीदरलैंड्स की टीम की बात करें तो उसके प्लेइंग 11 में भी एक बदलाव हो सकता है। लोगान वैन बीक हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। यदि वह फिट है, तो वह रयान क्लेन की जगह टीम में आ सकते है। बाकी टीम में बदलाव की संभावना नहीं है। 15 अक्टूबर तक यानी श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम 2 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। नीदरलैंड्स की टीम दोनों मैच हारकर 9वें नंबर पर है।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी/गेराल्ड कोएत्जी।

नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग 11

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, 5 तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर),साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक/रेयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

साउथ अफ्रीका – नीदरलैंड्स की फैंटसी 11

विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक

बल्लेबाज: रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), एडेन मार्कराम, मैक्स ओ’डोड

ऑलराउंडर: मार्को यानसेन, बास डी लीडे (उपकप्तान), तेजा निदामानुरु

गेंदबाज: तबरेज शम्सी, केशव महाराज, लोगान वैन बीक, कैगिसो रबाडा।