SA vs Ind 2nd test match: केपटाउन टेस्ट मैच में विकेट का पतझड़ देखने को मिला, लेकिन साउथ अफ्रीका के लिए ओपन करने वाले एडन मार्करम की शानदार बल्लेबाजी भी इस मैच में देखने को मिली जिन्होंने अपनी टीम के लिए बेहद अहम पारी खेली। एडन मार्करम पहली पारी में इस मैच में नहीं चल पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में एक तरफ उनकी टीम के बल्लेबाज आउट होते रहे और वह दूसरे छोर से डटे रहे और शतक लगाकर ही दम लिया और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने का काम किया।
एडन मार्करम ने लगाया शतक
दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एडन मार्करम ने 99 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 16 चौके भी जड़े। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ उनका पहला शतक रहा जबकि उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का यह 7वां शतक भी साबित हुआ। यही नहीं टेस्ट प्रारूप में यह भारत के खिलाफ उनकी अब तक की बेस्ट पारी भी साबित हुई। इस पारी मे केएल राहुल ने शतक पूरा होने से पहले मार्करम का कैच भी छोड़ा था जो टीम इंडिया को काफी महंगा पड़ा और वह अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। मार्करम ने इस पारी में 103 गेंदों पर 2 छक्के और 17 चौकों की मदद से 106 रन की पारी खेली और मो. सिराज की गेंद पर वह कैच आउट हो गए।
मार्करम ने लगाया चौथा सबसे तेज टेस्ट शतक
मार्करम ने इस मैच में अपना शतक 99 गेंदों पर पूरा किया और वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में साउथ अफ्रीका की तरफ से चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। टेस्ट में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 75 गेंदों पर यह कमाल भारत के खिलाफ किया था तो वहीं दूसरे नंबर पर हाशिम अमला हैं। तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से डेनिस लिंडसे, जोंटी रोड्स और शॉन पोलक मौजूद हैं।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक (गेंदों द्वारा)
75 – एबी डिविलियर्स बनाम भारत, सेंचुरियन, 2010
87 – हाशिम अमला बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2012
95 – डेनिस लिंडसे बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 1966
95 – जोंटी रोड्स बनाम वेस्ट इंडीज, सेंचुरियन, 1999
95 – शॉन पोलक बनाम श्रीलंका, सेंचुरियन, 2001
99 – एडेन मार्कराम बनाम भारत, केप टाउन, 2024