वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला जो इंडिया-पाकिस्तान के बीच होना था वो रद्द कर दिया गया और पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बना ली। इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच 31 जुलाई यानी गुरुवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइन मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी और 2 अगस्त को जीतने वाली टीम का सामना पाकिस्तान चैंपियंस के साथ होगा। साउथ अफ्रीका चैंपिंयस गजब की लय में है और लीग मैच में इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को हराया था।
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस हालांकि ब्रेट ली की कप्तानी में बहुत बेहतर नहीं रही है, लेकिन इस टीम के पास फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है और ये टीम मुकाबले को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मैच काफी रोमांचक रहने वाला है। भारत में आप इस मैच को कैसे लाइव देख सकते हैं आइए इसके बारे में जानते हैं।
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच कब खेला जाएगा?
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच 31 जुलाई, 2025 को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9.00 बजे शुरू होगा।
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम मैदान पर खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच टीवी पर कैसे देखें?
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा।
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम
शॉन मार्श, क्रिस लिन, डी आर्सी शॉर्ट, बेन डंक (डब्ल्यू), डैनियल क्रिश्चियन, कैलम फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, नाथन कूल्टर-नाइल, पीटर सिडल, स्टीव ओ’कीफ, ब्रेट ली (सी), जॉन हेस्टिंग्स, रॉब क्विनी, मोइसेस हेनरिक्स।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम
जेजे स्मट्स, एबी डिविलियर्स, जीन-पॉल डुमिनी, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), हेनरी डेविड्स, वेन पार्नेल, हार्डस विलोजेन, आरोन फैंगिसो (कप्तान), सारेल एर्वी, जैक्स रूडोल्फ, डुआने ओलिवियर, इमरान ताहिर, डेन विलास, क्रिस मॉरिस, रिचर्ड लेवी, एल्बी मोर्कल, हाशिम अमला।
