South Africa vs Australia Semi Final ODI World Cup 2023 Live Streaming: एजबस्टन में लांस क्लूसनर और आकलैंड में एबी डिविलियर्स का निराशा में डूबा चेहरा शायद हर क्रिकेटप्रेमी को याद होगा । दक्षिण अफ्रीका की टीम बृहस्पतिवार को पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया के सामने विश्व कप के सेमीफाइनल में उतरेगी तो उसका इरादा अतीत में अंतिम चार मुकाबलों में हार के बाद की इन कड़वी यादों और अपने पर लगे ‘चोकर्स’ (दबाव के आगे घुटने टेकने वाले) के ठप्पे को मिटाने का होगा । दक्षिण अफ्रीका के हर प्रशंसक को ‘चोकर्स’ शब्द से नफरत है और बड़े मुकाबले जीतने की आदी आस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर उसके जख्मों पर नमक छिड़कना चाहेगी।
पचास ओवरों के विश्व कप में आस्ट्रेलिया का सिक्का चलता है जिसने अब तक 12 में से पांच खिताब जीते हैं । इनमें से चार पिछले छह सत्र में मिले हैं । दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका नौ में से चार बार सेमीफाइनल में पहुंचकर हारा है । इंग्लैंड के खिलाफ 1992 में उसके पदार्पण विश्व कप में बारिश के नियमों से गणना में गड़बड़ी के कारण उसे सेमीफाइनल गंवाना पड़ा। वहीं 1999 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला टाई रहने के बाद खराब रनरेट के कारण उसे बाहर होना पड़ा । वर्ष 2015 में ग्रांट एलियोट ने अपने कैरियर की इकलौती यादगार पारी ईडन पार्क पर खेली।
AUS VS SA: भारत और साउथ अफ्रीका ICC विश्व कप 2023 लाइव-स्ट्रीमिंग विवरण
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच किस तारीख को है?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का का सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच किस समय पर शुरू होगा?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 02:00 बजे शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच किस मैदान पर खेला जाना है?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का मैच कोलकाता के इडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाना है।
कौन से टीवी चैनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच का प्रसारण करेंगे?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर लाइव टेलीकॉस्ट किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आईसीसी विश्व कप 2023 सेमीफाइनल मैच को भारत में मुफ्त में कहां देख सकते हैं?
प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच को डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं।
भारत के अलावा विदेश में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग मुफ्त में कैसे देखें?
भारत: डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट
पाकिस्तान: पीटीवी स्पोर्ट्स
ऑस्ट्रेलिया: 9 नाउ और फॉक्स स्पोर्ट्स
अमेरिका और कनाडा: ईएसपीएन+
यूके: स्काई स्पोर्ट्स और My5
न्यूजीलैंड: स्काई स्पोर्ट और स्काई गो