SA vs AUS ICC World Cup 2023 Semi Final: वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया का साथ हुआ। इस मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। डेविड मिलर (101 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गयी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन मिलर की हेनरिक क्लासेन (47 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रन और जेराल्ड कोएत्जी (19) के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी से टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। आस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन तीन जबकि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट झटके।
इस मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रे्लिया की टीम को 213 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन साउथ अफ्रीका ने इस टीम को कड़ी टक्कर दी और यह एक बेहद रोमांचक मैच साबित हुआ। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को 3 विकेट से हार मिली और फाइनल में पहुंचने से चूक गई। प्रोटियाज एक बार फिर से चोकर्स साबित हुई और वर्ल्ड कप खिताब जीतने से चूक गई। वहीं इस मैच में जीत दर्ज करके कंगारू टीम 8वीं बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई और खिताबी जीत के लिए उसका सामना 19 नवंबर को भारत के साथ होगा। पैट कमिंस की कप्तानी में यह टीम पहला बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। कंगारू टीम की तरफ इस मैच में ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के लाइव स्कोर और बॉल टू बॉल कमेंट्री यहां पढ़ें
ICC Cricket World Cup, 2023
South Africa
212 (49.4)
Australia
215/7 (47.2)
Match Ended ( Day – 2nd Semi-Final )
Australia beat South Africa by 3 wickets
SA vs AUS Semi Final: साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आठवीं बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई।
बहुत ज्यादा भारी बारिश नहीं हो रही है लेकिन फिर भी मैदान पर कर्वस हैं। फैंस भी छाता खोलकर मैच शुर होने का इंतजार रहे हैं। मैच की दूसरी पारी के दौरान भी बारिश की संभावना जताई गई है।
ड्रिंक्स के बाद मैच शुरू होता इससे पहले ही खिलाड़ियों को पवेलियन की ओर भागना पड़ा, क्योंकि बूंदाबांदी तेज हो गई। पिच कवर से ढक दी गई है। खेल जब रुका था तब साउथ अफ्रीका 44/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था। जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने अपनी शानदार गेंदबाजी से दबाव बनाया और मार्नस लाबुशेन और डेविड वार्नर की फील्डिंग भी शीर्ष स्तर की थी।
14 ओवर का खेल हो चुका है। ड्रिंक्स मैदान पर आ चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खाते में अभी सिर्फ 44 रन ही जुड़े हैं, जबकि वह 4 विकेट गंवा चुका है। डेविड मिलर के 7 गेंद में 10 रन हैं। हेनरिक क्लासेन के 8 गेंद में 10 रन हैं। दोनों के बीच 13 गेंद में 20 रन की साझेदारी हुई है। आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाजी रॉसी वैन डेर डुसेन रहे। जो 31 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
अभी सिर्फ 12 ओवर का खेल हुआ है और साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। जोश हेजलवुड 12वां ओवर लेकर आए। उनकी पांचवीं गेंद पर रासी वैन डेर डुसेन ने अपना विकेट गंवा दिया। वह 31 गेंद में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। साउथ अफ्रीका के खाते में अभी सिर्फ 24 रन जुड़े हैं। हेजलवुड की यह गेंद छठे स्टम्प पर लेंथ बॉल थी। डुसेन ने ऑफ साइड में पुश करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा छूकर दूसरे स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के पास पहुंच गई और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।
11वें ओवर में ऐडन मार्कराम को लौटना पड़ा। ओवर की पांचवीं गेंद पर गेंद बल्ले के किनारे पर लगकर बैकवर्ड पॉइंट की ओर गई। डेविड वॉर्नर ने कैच लेकर पारी का अंत किया। वह 20 गेंदों में केवल 10 ही रन बना पाए। साउथ अफ्रीका के लिए अब मुश्किल बढ़ चुकी है
10 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका ने दो विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका को अब रनों की गति बढ़ानी होगी नहीं तो उनके लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी।
छठे ओवर की चौथी गेंद पर जोश हेडलवुड ने क्विंटन डिकॉक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। डिकॉक की टाइमिंग अच्छी नहीं रही और गेंद काफी ऊंची उठ गई। 14 गेंदों में 3 रन बनाकर वह लौट गए।
पांच ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम ने 8 ही रन बना पाई है। रासी और डिकॉक तीन-तीन रन ही बना पाए हैं। काफी दबाव में दिख रहा है साउथ अफ्रीका
पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने टेंबा बावुमा को पवेलियन लौटा दिया। गेंद बावुमा के बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और विकेटकीपर जोश इंगलिस ने आसान कैच लपका। बिना खाता खोले ही कप्तान को लौटना पड़ा।
साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक और टेंबा बावुमा ओपनिंग के लिए उतरे। वहीं मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर डालेंगे।
दोनों टीमें अपने मैस्कट के साथ मैदान पर उतरे। पहले ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया और फिर साउथ अफ्रीका का। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इडन गार्डन की बेल बजाकर मैच की शुरुआत की।
साउथ अफ्रीका ने टीम में दो बदलाव किए हैं। लुंगी एनगिडी और फेहलुकवायो की जगह तबरेज शम्सी और मार्को यानसेन को मौका मिला है।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं। मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट को ड्रॉप किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
कोलकाता के ईडन गार्डन में विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत बल्लेबाजी चुनी है। उसने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं। लुंगी एनगिडी की जगह तबरेज शम्सी को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी दो बदलाव किए हैं। मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया पांच बार वर्ल्ड कप जीत चुका है जबकि साउथ अफ्रीका ने आज तक फाइनल में जगह नहीं बनाई है। वह चार बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। चार में से दो बार उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों ही फाइनल का टिकट गंवाना पड़ा है।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डन में खेला जाएगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना है। फिलहाल बारिश नहीं हो रही है लेकिन पूरे मैदान को कवर कर दिया गया है।
वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। आज जो भी जितेगा वह फाइनल में भारत का सामना करेगा।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आज फाइनल में जगह के लिए आमने-सामने होंगी। साउथ अफ्रीका अंकतालिका में दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर रही थी। साउथ अफ्रीका ने चार बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है जिसमें से दो बार वह ऑस्ट्रेलिया से हारा है। टीम इस बार खुद से चोकर्स का टैग हटाने के इरादे से उतरे हैं। लीग राउंड में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों की बड़ी हार मिली थी।
