SA vs AUS ICC World Cup 2023 Semi Final: वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया का साथ हुआ। इस मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। डेविड मिलर (101 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गयी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन मिलर की हेनरिक क्लासेन (47 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रन और जेराल्ड कोएत्जी (19) के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी से टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। आस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन तीन जबकि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट झटके।
इस मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रे्लिया की टीम को 213 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन साउथ अफ्रीका ने इस टीम को कड़ी टक्कर दी और यह एक बेहद रोमांचक मैच साबित हुआ। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को 3 विकेट से हार मिली और फाइनल में पहुंचने से चूक गई। प्रोटियाज एक बार फिर से चोकर्स साबित हुई और वर्ल्ड कप खिताब जीतने से चूक गई। वहीं इस मैच में जीत दर्ज करके कंगारू टीम 8वीं बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई और खिताबी जीत के लिए उसका सामना 19 नवंबर को भारत के साथ होगा। पैट कमिंस की कप्तानी में यह टीम पहला बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। कंगारू टीम की तरफ इस मैच में ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के लाइव स्कोर और बॉल टू बॉल कमेंट्री यहां पढ़ें
ICC Cricket World Cup, 2023
South Africa
212 (49.4)
Australia
215/7 (47.2)
Match Ended ( Day – 2nd Semi-Final )
Australia beat South Africa by 3 wickets
SA vs AUS Semi Final: साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आठवीं बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उसे जीतने से नहीं रोक पाई। कंगारू टीम ने इस मैच में 3 विकेट शेष रहते 7 विकेट गंवाकर जीत के लिए मिले 213 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और फाइनल में पहुंच गई। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना 19 नवंबर को भारत के साथ अहमदाबाद में होगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए अब 48 गेंद पर 12 रन बनाने हैं। इस टीम ने 42 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका टीम इस वक्त कंगारू टीम को कड़ी टक्कर दे रही है। उसे जीत के लिए 3 विकेट की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम का सातवां विकेट गिरा और जोस इंग्लिश आउट हो गए। उन्होंने 49 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। कंगारू टीम भी जीत के लिए संघर्ष कर रही है और अब बल्लेबाजी के लिए कप्तान पैट कमिंस क्रीज पर आए हैं। जीत के लिए इस टीम को 20 रन चाहिए।
कंगारू टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए अब 72 गेंदों पर 23 रन बनाने हैं। इस टीम ने 38 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मिचेल स्टार्क और जोस इंग्लिश मौजूद हैं।
कंगारू टीम ने अपना छठा विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में गंवा दिया और वह 62 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए। वह कोएत्जी की गेंद पर डिकॉक के हाथों कैच आउट हो गए। इस टीम ने अपना छठा विकेट 174 रन के स्कोर पर गंवा दिया।
दूसरी पारी के 32 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और कंगारू टीम ने अब तक 5 विकेट पर 172 रन बना लिए हैं। फाइनल में पहुंचने के लिए इस टीम को अब 41 रन की जरूरत है।
कंगारू टीम को अब जीत के लिए 58 रन बनाने हैं और यह टीम जीत की तरफ आगे बढ़ रही है। इस टीम ने 27 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 21 रन बनाकर नाबाद हैं।
ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में नहीं चल सके और वह एक रन बनाकर तबरेज शस्मी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। कंगारू टीम ने अपना पांचवां विकेट 137 रन के स्कोर पर गंवा दिया है और फिलहाल मुश्किल में दिख रही है।
कंगारू टीम ने अपना चौथा विकेट मार्नस लाबुशेन के रूप में खोया जो 31 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। अब इस टीम को जीत के लिए 80 रन बनाने हैं। इस टीम ने 22 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं और अब क्रीज पर स्टीव स्मिथ का साथ देने के लिए ग्लेन मैक्सवेल मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेटपर 124 रन बना लिए हैं और अब इस टीम को जीत के लिए 89 रन बनाने हैं। क्रीज पर स्मिथ और लाबुशेन हैं और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 18 रन की साझेदारी हो चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए अब 99 रन बनाने हैं। इस टीम ने 16 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद 3 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी स्टीव स्मिथ के साथ मार्नस लाबुशेन मौजूद हैं। यहां से साउथ अफ्रीका के लिए राह आसान नहीं दिख रही है।
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गिरा और उन्होंने इस मैच में 48 गेंदों पर 62 रन की अच्छी पारी खेली। इस टीम का तीसरा विकेट 106 रन के स्कोर पर गिरा और अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर मार्नस लाबुशेन आए हैं।
ट्रेविस हेड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में अपना अर्धशतक 40 गेंदों पर चौका लगाते हुए पूरा किया। कंगारू टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए अब 121 रन बनाने हैं।
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट मिचेल मार्श के रूप में गिरा और वह डक पर कैच आउट हुए। मार्श ने रबादा की गेंद पर वेन डर डुसेन को अपना कैच थमा दिया और कंगारू टीम का दूसरा विकेट 61 रन के स्कोर पर गिर गया। अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ आए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 152 रन बनाने हैं।
डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 18 गेंदों पर 4 छक्के और एक चौके की मदद से 29 रन बनाए और आउट हो गए। पहले विकेट के लिए वॉर्नर और हेड के बीच 60 रन की साझेदारी हुई। इस टीम को जीत के लिए अब 153 रन बनाने हैं। अब बल्लेबाज के लिए क्रीज पर मिचेल मार्श आए हैं।
कंगारू टीम ने 5वें ओवर में 15 रन बनाए और इस टीम ने 5 ओवर का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 39 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 17 रन जबकि ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर नाबाद हैं।
कंगारू टीम को जीत के लिए 213 रन का टारगेट मिला है और इस टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए डेविड मिलर के साथ ट्रेविस हेड क्रीज पर आए हैं। यानसेन ने साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की है।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 212 रन बनाए। टीम के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 47 रन की पारी खेली। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट लिए। साल 1999 में हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया को यही लक्ष्य मिला था और बहुत मुश्किल से यह मैच जीत पाई थी।
आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर कगिसो राबाडा पैट कमिंस का शिकार बने। वह इस गेंद पर लॉन्ग ऑन पर शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन ग्लेन मैक्सवेल को कैच थमा बैठे। 12 गेंदों में 10 रन बनाकर वह लौट गए। अपनी पारी में उन्होंने एक छ्क्का लगाया।
48वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने छक्का जमाया और अपना शतक पूरा किया। हालांकि अगली ही गेंद पर वह डीप मिड विकेट पर ट्रैविस हेड को कैच दे बैठे। 116 गेंदों में 101 रन बनाकर वह लौट गए। मिलर ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है लेकिन ये चुनौती आसान नहीं होगी।
मिचेल स्टार्क ने केशव महाराज को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दी। 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर महाराज ने मिड ऑफ पर शॉट खेला और स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।
44वें ओवर की तीसरी गेंद पर गेराल्ड कोएत्जी को वापस लौटना पड़ा। शॉर्ट लेंथ गेंद को कोएत्जी ने खेला और गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई। साउथ अफ्रीका ने रिव्यू नहीं लिया लेकिन अगर वह लेते तो विकेट बचा सकते थे क्योंकि गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी। वह 39 गेंदों 19 रन बनाकर वह लौट गए।
40 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं। डेविड मिलर ने एक ओर से पारी को संभाल रखा है। वही फिलहाल साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी उम्मीद है।
32वें ओवर में डेविड मिलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। ओवर की तीसरी गेंद पर मिलर ने कवर्स पर चौका लगाकर अपने 50 रन पूरे किए। उन्होंने 70 गेंदों में यह अर्धशतक पूरा किया।
हेड ने दो गेंदों पर 2 विकेट लिए। ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने मार्को यानसेन को आउट किया। यानसेन आगे जाकर डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद पैड पर लगी। साउथ अफ्रीका ने रिव्यू लिया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ।
31वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दो चौके लगाए। वह चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए। क्लासेन के बल्ले के बाहरी किनारे पर गेंद लगी और मिडिल स्टंप पर जाकर टकरा गई। 48 गेंदों में 47 रन बनाकर वह वापस लौट गए। पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए।
एडम जम्पा ने 27वें ओवर में 14 रन दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर क्लासेन ने डीप मिड विकेट पर छक्का जमाया। वहीं चौथी गेंद पर बैकफुट पर जाकर एक और छक्का जमाया।
19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिलर ने डीप मिड विकेट छक्का जमाया। वहीं अगले ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने मिड विकेट एक और चौका जमाया। टीम का स्कोर अब 67 तक पहुंच गया है।
बारिश के बाद मैच शुरू हो चुका है। एडम जम्पा ने पहला ओवर डाला जिसमें उन्होंने दो रन दिए। इसके बाद अगला ओवर जोश हेजलवुड ने डाला जो कि मेडन रहा। 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड मिलर ने डीप मिड विकेट पर छक्का जमाया।
अबसे कुछ देर में मैच शुरू हो जाएगा। बारिश रुक चुकी है और कवर्स भी हटाए गए हैं। तीन बजकर 55 मिनट पर मैच फिर से शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आज फाइनल में जगह के लिए आमने-सामने होंगी। साउथ अफ्रीका अंकतालिका में दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर रही थी। साउथ अफ्रीका ने चार बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है जिसमें से दो बार वह ऑस्ट्रेलिया से हारा है। टीम इस बार खुद से चोकर्स का टैग हटाने के इरादे से उतरे हैं। लीग राउंड में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों की बड़ी हार मिली थी।